मध्यप्रदेश : मंत्री के बेटे पर कथित मारपीट का आरोप, हिरासत में लेने पर पुलिस पर की कार्रवाई

आरोपियों ने रेस्टोरेंट के मालिक, उसकी पत्नी और नोकर के साथ भी मारपीट की थी. मारपीट की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है. यह मामला शाहपुरा थाना इलाके की त्रिलंगा कॉलोनी का बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यह मामला शाहपुरा थाना इलाके की त्रिलंगा कॉलोनी का बताया जा रहा है.
भोपाल:

मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान पटेल पर मारपीट करने का एक मामला दर्ज हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक मीडियाकर्मी समेत चार लोगों से मारपीट की. इतना ही नहीं आरोपी अभिज्ञान पटेल ने मीडियाकर्मी की बाइक को भी पीछे से टक्कर मारी थी और फिर मीडियाकर्मी की पिटाई की थी. इस दौरान जब एक रेस्टोरेंट के मालिक मीडियाकर्मी को बचाने आए तो उनके साथ भी वो मारपीट करने लगे.

आरोपियों ने रेस्टोरेंट के मालिक, उसकी पत्नी और नोकर के साथ भी मारपीट की थी. मारपीट की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है. यह मामला शाहपुरा थाना इलाके की त्रिलंगा कॉलोनी का बताया जा रहा है. पुलिस ने मंत्री के बेटे और उसके दोस्तों पर मारपीट समते अपशब्दों का इस्तेमाल करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस जब मंत्री के पुत्र को थाने लेकर पहुंची तो वहां मंत्री भी पहुंचे. 

इसके बाद मंत्री ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के साथ थाने में मारपीट की गई है और उनकी शिकायत पर चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया. मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे के साथी प्रशांत की शिकायत पर रेस्टोरेंट संचालक और उसके साथी पर भी एक मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Digital Arrest Scam: एक वीडियो कॉल और बैंक अकाउंट साफ? ऑनलाइन खतरे से कैसे बचेंगे?
Topics mentioned in this article