भोपाल लव जिहाद और गैंगरेप कांड के आरोपियों की पूरी कुंडली जानें... इस तरह लड़कियों को बनाते थे निशाना

भोपाल गैंग रेप और लव जिहाद कांड में मुख्य आरोपी फरहान के पिता का बयान भी सामने आया है. फरहान जो 6 लड़कियों से रेप का आरोपी है. उसके पिता रिजवान खान ने इस पूरे कांड पर अफसोस जताया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फाइल फोटो
भोपाल:

मध्यप्रदेश के भोपाल में लव जिहाद और गैंगरेप का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप गई. 6 मुस्लिम युवकों का एक गैंग, जिसक काम था हिंदू लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाना. उनका ब्रेन वॉश करना और फिर रेप करना. उसके बाद अपने साथियों से गैंगरेप करवाना. भोपाल में हुए लव जिहाद और गैंग रेप कांड में दबोचे गए आरोपियों का कच्चा चिट्ठा आज हम आपके सामने खोलने जा रहे हैं. गैंगरेप के एक एक आरोपी का पूरा कर्मकांड हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. इनकी काली करतूतों को सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. 

आरोपी नंबर 1- फरहान

सबसे पहले बात इस गैंग के सरगना फरहान की. MBA पास फरहान खान हिंदू लड़कियों को सबसे पहले अपने प्रेम जाल में फंसाता था और फिर रेप करता था. उस रेप की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाता और बाद में वो वीडियो दिखाकर पीड़ित लड़कियों को ब्लैकमेल करता था. इसी तरह का उसने अपना एक गैंग तैयार कर साथियों से भी ये काम करवाना शुरू किया और उनके अश्लील वीडियो मंगवाता रहा. फिर उन पीड़िताओं को सा​थियों की मदद से अपने पास बुलवाता और वीडिया दिखाकर रेप करता था लेकिन भोपाल पुलिस ने फरहान को दबोच लिया है. 

आरोपी नंबर 2- साहिल खान

साहिल खान, फरहान के गैंग की मुख्य कड़ी है. मूल रूप से पन्ना का रहने वाला था लेकिन अशोक गार्डन इलाके में रहकर डांस क्लास चलाता था. जिसमें करीब 30 हिंदू लड़कियां आती थी. यही साहिल का टारगेट था. झूठे प्रेम जाल में फंसाकर उनका रेप करना. बाद में वही वीडियो दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल करना. 

आरोपी नंबर 3- अली खान 

अली पर आरोप है कि उसने एक छात्रा को लव जिहाद के मायाजाल में फंसाकर रेप किया और बाद में उसका अश्लील वीडियो फरहान को भेजा. फिर वीडियो के आधार पर ब्लैकमेलिंग का दौर शुरू हुआ और छात्रा को फरहान के साथ भी अवैध संबंध बनाने को मजबूर किया गया. 

आरोपी नंबर 4- साद

साद मैकेनिक था और फरहान का जिगरी यार था. वो लड़कियों को लाने-ले जाने का काम करता था. साद पर आरोप है कि वो लड़कियों को गांजे का नशा करवाता था. इसके बदले उसे पैसे मिलते थे. 

आरोपी नंबर 5- नबील 

नबील वैसे तो बिहार का रहने वाला था लेकिन पढ़ाई के लिए भोपाल आया था. इसका काम था गैंग की शिकार लड़कियों के अश्लील वीडियो पोर्न साइट्स पर बेचने के तरीके फरहान को बताना. 

Advertisement

आरोपी नंबर 6- अबरार

अबरार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. अबरार पर एक लड़की का रेप कर उसका वीडियो मुख्य आरोपी फरहान को भेजने का आरोप है. बताया जा रहा है कि अबरार कोलकाता का रहने वाला है. अबरार भी अश्लील वीडियो पोर्न साइट्स पर बेचने के तरीके फरहान को बता रहा था. 

पकड़े गए 4 आरोपियों को जब कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था तब वकीलों ने भी उनकी धुनाई कर दी. इसी बीच, भोपाल गैंग रेप और लव जिहाद कांड में मुख्य आरोपी फरहान के पिता का बयान भी सामने आया है. फरहान जो 6 लड़कियों से रेप का आरोपी है. उसके पिता रिजवान खान ने इस पूरे कांड पर अफसोस जताया है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है कि बेटे फरहान ने इतनी घिनौनी हरकत की है. घर में तो बिल्कुल शरीफ और धार्मिक लड़कों की तरह रहता था. यहां तक बहनों के सामने भी पर्दे का बहुत सख्ती से पालन करवाता था. वो हमेशा कहता था जमाना ठीक नहीं है इसलिए हमें कभी उसपर शक नहीं हुआ. मेरे बेटे ने जो गलत किया उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं. इस मामले में जो भी गुनाहगार है उसे सख्त सजा मिले. फरहान गुनाहगार है तो ऐसी सजा मिले उसे कोई ऐसा अपराध दोबारा न करें.'

बता दें कि भोपाल के एक निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ लव जिहाद और गैंगरेप का मामला सामने आया था. 18 अप्रैल, 2025 को मामले का पहला खुलासा हुआ था. जब पहली पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद तो हर नए दिन के साथ नए नए खुलासे होते गए. पुलिस के मुताबिक अब तक 5 लड़कियों ने अपना दर्द पुलिस के साथ साझा किया है. 

Advertisement

उधर, भोपाल में लव जिहाद गैंग का पर्दाफाश होने के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सुशासन के लिए पहचाना जाता है. जो भी अपराध करेगा उसे सख्त सजा दी जाएगी. इस मामले को लेकर भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कहा- मामला लोकसभा में उठाएंगे. वहीं, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि- लव जिहाद पर चौतरफा हमला होगा. जो भी इनके सहयोगी हैं उन सबको कुचलना चाहिए.
 

Featured Video Of The Day
Delhi Crime News: दिल्ली की सड़क पर गला घोटू गैंग का कहर, CCTV में कैद हुई सरेआम लूटपाट