Bhilai Nagar Election Results 2023: जानें, भिलाई नगर (छत्तीसगढ़) विधानसभा क्षेत्र को

भिलाई नगर विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 156660 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 51044 ने कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव को वोट देकर जिताया था, जबकि 48195 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे 2849 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में 7 तथा 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के मध्य क्षेत्र में मौजूद है दुर्ग जिला, जहां बसा है भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 156660 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव को 51044 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार प्रेम प्रकाश पांडे को 48195 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 2849 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में भिलाई नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रेम प्रकाश पांडे ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 55654 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार बदरुद्दीन कुरेशी को 38548 वोट मिल पाए थे, और वह 17106 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बदरुद्दीन कुरेशी को कुल 52848 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 43985 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 8863 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 | प्रचार के बीच Sangam Vihar में एक स्क्रैप डीलर की कार से 47 लाख रुपए बरामद
Topics mentioned in this article