बीएचईएल ने बनाया अत्याधुनिक स्मॉग टॉवर, नोएडा में आज होगा उद्घाटन

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री बीएचईएल द्वारा घरेलू स्तर पर विकसित अत्याधुनिक वायु प्रदूषण नियंत्रण टॉवर के प्रोटोटाइप का उद्घाटन करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने शहरी क्षेत्रों में बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या को कम करने में सहायता करने के लिए अत्याधुनिक वायु प्रदूषण नियंत्रण टॉवर (APCT) प्रोटोटाइप को स्वदेशी रूप से तैयार तथा विकसित किया है. बीएचईएल ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अपने तरह का यह पहला एपीसीटी नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से नोएडा में स्थापित किया है. यह टावर लगभग एक वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में वायु की गुणवत्ता में सुधार करेगा. डीएनडी और नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात अत्यधिक होने के कारण इस क्षेत्र में उत्पन्न अधिकतम प्रदूषण को देखते हुए इस टावर की स्थापना डीएनडी फ्लाईवे और स्लिप रोड के बीचों-बीच स्थित साइट पर की गई है. 
  
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे द्वारा बुधवार को नोएडा में इस एपीसीटी का उद्घाटन केंद्रीय विद्युत और भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर की उपस्थिति में किया जाएगा. इस समारोह में सांसद, लोकसभा और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, सांसद सुरेंद्र सिंह नागर भी उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ नलिन सिंघल, बीएचईएल बोर्ड के निदेशकों सहित भारी उद्योग मंत्रालय, नोएडा प्राधिकरण और बीएचईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. 

नोएडा/एनसीआर क्षेत्र मुख्यत: सर्दियों में वायु प्रदूषण की समस्या से ग्रस्त होता है. इस मौसम में यहां वायु गुणवत्ता स्तर सूचकांक 320 से 400 तक गिर जाता है. यह घातक वायु गुणवत्ता स्थानीय आबादी के स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है. बीएचईएल इस क्षेत्र में स्थानीय निवासियों, कार्यालय जाने वालों और आगंतुकों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए, प्रदूषण के विरुद्ध लड़ाई में नोएडा प्राधिकरण के साथ मिलकर काम करेगा. इस परियोजना की सफलता के आधार पर, शहरी क्षेत्र की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए एनसीआर/नोएडा में ऐसे वायु प्रदूषण नियंत्रण टावरों (एपीसीटी)  को व्यापक स्तर पर स्थापित किया जा सकता है.

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी
Topics mentioned in this article