नई दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी किया है। जिसमें एमपी को 9, 10 और 13 फरवरी को अनिवार्य रूप से सदन में रहने को कहा गया है. इस दिन संसद में आम बजट पर चर्चा और उसे पारित किया जाना है.
बुधवार रात कोरम पूरा नहीं होने की वजह से बजट पर चर्चा के बीच ही सदन स्थगित करना पड़ा था. कोरम के नियमों के अनुसार सदन में कम से कम 55 सदस्यों की मौजूदगी जरूरी है.
बजट पर डीएमके नेता टी आर बालू के बुधवार शाम भाषण के बाद, डीएमके नेता दयानिधि मारन ने कोरम का मसला उठाया था. इसके बाद कोरम के लिए घंटी बजाई गई, लेकिन 55 सांसदों की संख्या पूरी नहीं हो सकी. फिर सदन को आज सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.
Featured Video Of The Day
CJI BR Gavai के नाम पर Bihar Elections में 'जूता' पॉलिटिक्स क्यों?|Owaisi | Shubhankar Mishra | NDTV