राहुल को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने के लिए नहीं है भारत जोड़ो यात्रा : रमेश

रमेश ने कहा कि राहुल गांधी ने यात्रा में तीन बड़े मुद्दों को उठाया है, जिसमें आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक निरंकुशता शामिल है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में तीन बड़े मुद्दों को उठाया है. (फाइल फोटो)
करनाल (हरियाणा):

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' 2024 के आम चुनावों के लिए राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने की कवायद नहीं है.

कांग्रेस महासचिव और पार्टी के संचार एवं मीडिया विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने यहां एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने के लिए नहीं है. यह एक वैचारिक यात्रा है, जिसका मुख्य चेहरा राहुल गांधी हैं. यह किसी एक व्यक्ति की यात्रा नहीं है.''

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘कन्याकुमारी से कश्मीर' तक की पदयात्रा चुनावी यात्रा नहीं है, जो वर्तमान में हरियाणा के करनाल से होकर गुजर रही है.

रमेश ने कहा कि राहुल गांधी ने यात्रा में तीन बड़े मुद्दों को उठाया है, जिसमें आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक निरंकुशता शामिल है. 

यह भी पढ़ें -
-- केरल में ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाई बिरयानी खाने के बाद महिला की मौत, मंत्री ने दिए जांच के आदेश
-- पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी का इस्तीफा, भ्रष्टाचार के लग चुके हैं आरोप

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: Malda के Refugee Camp में रह रहे मुर्शिदाबाद के हिंसा पीड़ितों का हाल जानिए
Topics mentioned in this article