बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोविड वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी : सूत्र

बच्चों पर वैक्सीन की गुणवत्ता और सुरक्षा के सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद आख़िरी अनुमिति दी गई.अब जल्द ही देश मे 12 से 18 साल के बच्चों को कोरोना के टीके दिए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत बायोटेक की बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन को दी गई मंजूरी
नई दिल्ली:

देश मे 12 साल से 18 साल के बच्चों को जल्द कोरोना का टीका (children Covid vaccine) लगेगा.स्वदेशी फार्मा कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) को डीसीजीआई यानी ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने अनुमति दे दी है.इससे पहले सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी से अक्टूबर में ही प्रोपोजल भेजा था. इसके बाद DCGI ने कुछ और डाक्यूमेंट्स के आधार पर समीक्षा किया जिसमे काफी काफी वक्त लगा. दवा नियामक की तरफ से आख़िरी मुहर मिलने में देरी हुई लेकिन आज डीसीजीआई ने अंतिम मुहर लगा दी.इससे पहले दूसरी वैक्सीन के मामले में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी से हरी झंडी मिलने के बाद DCGI से फाइनल अप्रूवल मिलने में देरी नही हुई थी.

लेकिन मामला बच्चों की वैक्सीन का था तो किसी भी तरह की कोई गुंजाइश डीसीजीआई नही छोड़ी.बच्चों पर वैक्सीन की गुणवत्ता और सुरक्षा के सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद आख़िरी अनुमिति दी गई।अब जल्द ही देश मे 12 से 18 साल के बच्चों को कोरोना के टीके दिए जाएंगे.

खबरों के मुताबिक, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 12 से 18 साल के बच्चों के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. हालांकि अभी यह रोल आउट नहीं की गई है. बच्चों के लिए यह वैक्सीन कब से उपलब्ध होगी और कब उनका वैक्सीनेशन शुरू होगा, इस पर अभी कुछ नहीं कहा गया है. भारत बायोटेक की दो से 18 साल तक के बच्चों के लिए कोवैक्सीन को मंजूरी पहले दी गई थी लेकिन बाद में इसमें बदलाव कर इसे 12 से 18 वर्ष के लिए कर दिया गया है.

Advertisement

देश में अब तक 141 करोड़ तक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं. इसके बाद नए साल से बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू करने की बात काफी पहले से चल रही है. इसके तहत ही पीएम मोदी ने आज 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने का ऐलान भी किया है. साथ ही हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर के लिए बूस्टर डोज का भी ऐलान किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article