3 years ago
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में युवाओं ने विरोध-प्रदर्शन कर नाराजगी जताई है. वहीं कई जगह तो हिंसक प्रदर्शन भी हुए हैं. बिहार में सरकारी संपत्तियों को इन प्रदर्शनों की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है. एहतियातन, बिहार में रेलवे ने सोमवार को करीब 350 ट्रेनें नहीं चलाने का निर्णय लिया है. साथ ही 20 जिलों में इंटरनेट सेवा सोमवार को भी बंद रहेगी.  इस बीच, इस योजना के विरोध के बीच अब कई संगठनों ने आज यानि 20 जून को भारत बंद का ऐलान किया है. भारत बंद के ऐलान के बाद राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भारत बंद की वजह से भीषण सड़क जाम देखने को मिला. इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. 

Here are the Live Updates on Bharat Bandh

Jun 20, 2022 20:04 (IST)
अग्निपथ के खिलाफ बंद के दौरान छिटपुट प्रदर्शन
सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के खिलाफ आहूत 'भारत बंद' के दौरान सोमवार को कुछ क्षेत्रों में सड़क और रेल यातायात आंशिक रूप से प्रभावित रहा, जबकि सुरक्षा में बढ़ोतरी और पाबंदियां लगाने के मद्देनजर कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन कम होता नजर आया. सेना ने जुलाई से अग्निपथ योजना के तहत नौकरी के आकांक्षी युवाओं के लिए अनिवार्य ऑनलाइन पंजीकरण को लेकर एक अधिसूचना जारी की. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के मोर्चा खोलने के बावजूद सरकार इस योजना को लागू करने के प्रति दृढ़ दिख रही है.

Jun 20, 2022 19:54 (IST)
बिहार में पुलिस ने गुरु रहमान के कोचिंग सेंटर पर की छापेमारी
Jun 20, 2022 19:51 (IST)
दिल्ली में ‘भारत बंद’ का कोई असर नहीं : व्यापारी
सशस्त्र बलों में भर्ती से संबंधित अग्निपथ योजना को लेकर 'भारत बंद' के आह्वान के बावजूद सोमवार को दिल्ली में बाजार सामान्य रूप से खुले रहे. शहर के व्यापार संघों ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि कुछ संगठनों द्वारा आहूत बंद का लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, पालिका बाजार और खान मार्केट सहित अन्य बाजारों में कोई असर नहीं दिखा. मिनी मार्केट एसोसिएशन, सरोजिनी नगर के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने बताया कि पूरा बाजार खुला रहा.
Jun 20, 2022 17:29 (IST)
कांग्रेस नेताओं ने राष्‍ट्रपति से की भेंट
अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने आज राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की. राष्‍ट्रपति के साथ इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी के साथ पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन के समय पुलिस के पार्टी नेताओं के कथित दुर्व्‍यवहार का मुद्दा भी उठाया गया. 
Jun 20, 2022 17:22 (IST)
अग्निपथ योजना विरोध और बाढ़ के चलते NFR ने 26 ट्रेनों को रद्द किया
उत्तर-पूर्वी सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने सोमवार को 'अग्निपथ' सैन्य भर्ती योजना के खिलाफ हिंसक आंदोलन और असम में बाढ़ के कारण हुए नुकसान के बाद कम से कम 26 ट्रेनों को रद्द कर दिया. एनएफआर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.उन्होंने कहा कि कई ट्रेनों को परिवर्तित, पुनर्निधारित, गंतव्य से पहले समाप्त किया गया या बीच के किसी स्टेशन से (शॉर्ट-ओरिजिनेटेड) चलाया गया.
Jun 20, 2022 17:19 (IST)
कई राज्‍यों में सुरक्षा बढ़ाई गई
अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद के आव्‍हान के चलते कई राज्‍यों को अलर्ट पर रखा गया है. विरोध प्रदर्शन के चलते कई राज्‍यों में सुरक्षा बढ़ाई गई है. 
Advertisement
Jun 20, 2022 17:15 (IST)
कुछ फैसले शुरुआत में अनुचित लग सकते हैं लेकिन...: पीएम मोदी
सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme)के देश के कई हिस्‍सों में हो रहे विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कई फैसले शुरुआत में अनुचित लग सकते हैं लेकिन बाद ये बाद में राष्‍ट्र निर्माण में मदद करते हैं. उन्‍होंने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. 
Jun 20, 2022 14:40 (IST)
स्थिति ‘‘नियंत्रण में’’ है : पुलिस उपायुक्त
सेना में भर्ती की केंद्र सरकारी की नयी योजना 'अग्निपथ' के खिलाफ भारत बंद के आह्वान के बाद सोमवार को दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भारी यातायात जाम लग गया. सरहौल बॉर्डर के पास एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को गाड़ियों की लंबी कतारें दिखीं, क्योंकि दिल्ली पुलिस कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से पहले हर वाहन की जांच कर रही है. यह जाम सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे लगना शुरू हुआ और धीरे-धीरे बढ़ता चला गया . पुलिस उपायुक्त (यातायात) रविंदर सिंह तोमर के अनुसार, स्थिति ''नियंत्रण में'' है और स्थानीय यातायात पुलिस इसे संभालने की कोशिश कर रही है.
Advertisement
Jun 20, 2022 13:34 (IST)
पुलिस ने 16 लोगों को हिरासत में लिया
शिवाजी ब्रिज से पुलिस ने रेल रोकने के मामले में पुलिस ने 16 लोगों को हिरासत में लिया है
Jun 20, 2022 13:32 (IST)
हरियाणा कांग्रेस के विधायकों को दिल्ली बॉर्डर पर रोका गया
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा जानकारी देते हुए बताया कि अग्निपथ योजना और केंद्रीय एजेंसियों ED के दुरुपयोग के खिलाफ शांतिपूर्ण धरने में हिस्सा लेने जा रहे हरियाणा कांग्रेस के विधायकों व नेताओं को दिल्ली बॉर्डर पर बेवजह गिरफ़्तार करा जा रहा है. जनता की अभिव्यक्ति पर यह पुलिसिया पहरेदारी व सरकारी अंकुश प्रजातंत्र में अस्वीकार्य है! (पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें) 
Advertisement
Jun 20, 2022 13:17 (IST)
दिल्ली-NCR के कई इलाकों में जाम
दिल्ली-नोएडा-दिल्ली फ्लाईवे, मेरठ एक्सप्रेस-वे, आनंद विहार, सराय काले खान, प्रगति मैदान और दिल्ली के अन्य हिस्सों में सुबह भारी जाम रहा.  इन इलाकों में वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. एक व्यक्ति ने बताया कि वह लगभग 30 मिनट से जाम में फंसे हैं और कार्यालय पहुंचने में उन्हें काफी देर हो रही है. (भाषा) 
Jun 20, 2022 13:12 (IST)
जालंधर रेलवे स्टेशन पर भारी सुरक्षाबल तैनात
Advertisement
Jun 20, 2022 12:11 (IST)
दिल्ली : ट्रेन को रोका
दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ ट्रेन को रोका है. 
Jun 20, 2022 11:19 (IST)
181 मेल एक्सप्रेस और 348 पैसेंजर ट्रेनें रद्द
भारत बंद के कारण 181 मेल एक्सप्रेस और 348 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं आंशिक रूप से 04 मेल एक्सप्रेस और  छह यात्री ट्रेनें रद्द की गईं हैं. भारत बंद की वजह से कुल प्रभावित ट्रेनों की संख्या 539 हो गई है. 
Jun 20, 2022 11:03 (IST)
Jun 20, 2022 11:00 (IST)
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क जाम
Jun 20, 2022 10:07 (IST)
कैंट स्टेशन पर भारत बंद के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
वाराणसी के कैंट स्टेशन पर भारत बंद के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात हैं और आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. 
Jun 20, 2022 10:05 (IST)
शरारती एवं असामाजिक तत्वों पर ड्रोन कमरे से नजर रखी जा रही
जहानाबाद में शरारती एवं असामाजिक तत्वों पर ड्रोन कमरे से नजर रखी जा रही है. जिले में इंटरनेट सुविधा को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है, क्योंकि सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने की कोशिश किया गया था. इस मामले में अब तक कुल 43 लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं शरारती तत्वों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है, इधर रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि भारत बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसी भी स्थिति में असामाजिक तत्वों ने निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है.  साथ ही जिला प्रशासन की ओर से ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. 
Jun 20, 2022 10:03 (IST)
शहर को पुलिस छावनी में तब्दील किया
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद करने का आह्वान किया गया था. लेकिन जहानाबाद में स्वतः बंद दिख रहा है. सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन दिख रहे हैं. कही कोई न तो आंदोलनकारी सड़क पर दिखे और न ही कोई राजनीतिक पार्टी के नेता. वहीं दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन सहित पुरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है साथ ही दलबल के साथ डीएम और एसपी सड़क पर गाड़ियों से गश्ती कर रहे हैं. 
Jun 20, 2022 09:54 (IST)
भारत बंद के मद्देनजर झारखंड में आज सभी स्कूल बंद
Jun 20, 2022 09:20 (IST)
वाराणसी के बस स्टैंड पर बसों का परिचालन बाधित
अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने आज भारत बंद का ऐलान किया है, इसका असर वाराणसी के बस स्टैंड पर देखने को मिल रहा है. यहां पर परिचालन होने वाली सभी बसें बंद कर दी गई हैं. लिहाजा यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.  दूर-दूर से आए यात्री अपने गंतव्य को जाना चाहते हैं लेकिन उन्हें रोडवेज बस स्टैंड का ही शरण लेना पड़ रहा है. 

Jun 20, 2022 09:09 (IST)
सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी निगरानी
पंजाब में भारत बंद को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के लिए कहा गया है. सरकारी कार्यालयों और अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर पुलिस को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है. 
Jun 20, 2022 09:02 (IST)
भारत बंद को लेकर पंजाब में अलर्ट
पंजाब में केंद्र सरकार के कार्यालयों, सेना भर्ती केंद्रों, सैन्य प्रतिष्ठानों, भाजपा और हिंदू नेताओं के कार्यालय के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 
Jun 20, 2022 08:58 (IST)
सभी निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट को बन्द करने के आदेश जारी
महेंद्रगढ़/नारनौल. जिले में अगले आदेशों तक जिलाधीश डॉ जे के आभीर ने सभी निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट बन्द करने के आदेश जारी किए हैं. 
Jun 20, 2022 08:29 (IST)
कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
विशेष यातायात व्यवस्था के कारण नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान 8:00 बजे से 12:00 बजे के बीच मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड से बचें. विशेष व्यवस्था के चलते इन सड़कों पर आवाजाही नहीं हो सकेगी. गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन से 8:00 बजे से 12:00 बजे के बीच जाने से बचें.