5 minutes ago
नई दिल्ली:

Bharat Bandh LIVE: आज भारत बंद है. केंद्रीय और क्षेत्रीय श्रमिक संगठनों से जुड़े 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी आज नए श्रम कानूनों और निजीकरण के विरोध में देश भर में हड़ताल पर है. 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और उनके सहयोगियों के संयुक्त मंच के कर्मचारियों की हड़ताल (Bharat Bandh Bihar Chakka Jam Today) से बैंकिंग, डाक और अन्य सेवाओं में व्यवधान पैदा होने की आशंका है. श्रमिक संगठन न्यूनतम मासिक वेतन 26,000 रुपये करने और पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने जैसी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के मकसद से देशव्यापी हड़ताल कर रहे हैं. एक श्रमिक संगठन के पदाधिकारी ने मंगलवार को कहा कि आम हड़ताल से बैंकिंग, बीमा, डाक, कोयला खनन, राजमार्ग और निर्माण जैसे क्षेत्रों में सेवाएं बाधित हो सकती हैं. भारत बंद का सबसे ज्यादा सर बिहार में देखा जा रहा है. बिहार में ट्रेड यूनियन के साथ ही वोटर लिस्ट को लेकर भी हड़ताल जारी है. 

BHARAT BANDH LIVE UPDATES...

Jul 09, 2025 12:31 (IST)

कोयलांचल में कोल ट्रांसपोर्टिंग पर दिखा भारत बंद का असर

संगठन के देशव्यापी आंदोलन के आह्वान पर चतरा में आज मजदूर संगठनों और महागठबंधन नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शहर की सड़कों पर उतरे मजदूरों और ट्रेड यूनियन के साथ-साथ महागठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने देश में नए श्रम कानूनों को मजदूर विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने श्रमिक हितों पर हमले का आरोप लगाते हुए शहर के केसरी चौक के समीप चक्का जाम कर दिया. जिससे यातायात व्यवस्था घंटों बुरी तरह प्रभावित रहा. बंद के दौरान मजदूर संगठनों को कई राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिला. मौके पर आंदोलकारी नेताओं ने कहा कि लेबर कोड्स के जरिये केन्द्र सरकार मजदूरों को उनके हक और अधिकार से वंचित करना चाहती है. इस कानून के लागु होने से न सिर्फ रोजगार की गारंटी खत्म होगी, बल्कि काम के घंटे बढ़ाने, न्यूनतम मजदूरी में कटौती और ठेका प्रथा को बढ़ावा देने जैसी स्थितियाँ बनेंगी. 

Jul 09, 2025 12:29 (IST)

बिहार में विपक्ष के प्रदर्शन का असर रेल गाड़ियों पर भी पड़ा

बिहार में विपक्ष के प्रदर्शन का असर रेल गाड़ियों पर भी पड़ा है. करीब 17 गाड़ियां प्रभावित हुईं हैं, जिसमें कहीं ट्रेन को रोका गया तो कहीं कैलकुलेटिंग एरिया में झंडा और बैनर के साथ नारेबाजी की गई है. अब तक की जानकारी के अनुसार किसी ट्रेन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.

Jul 09, 2025 12:18 (IST)

राहुल गांधी ने कहा, इलेक्शन कमीशन बीजेपी और आरएसएस की तरह बात कर रहे हैं

राहुल गांधी ने कहा, इलेक्शन कमीशन बीजेपी और आरएसएस की तरह बात कर रहे हैं और वो भूल रहे हैं कि यह किसी पार्टी की नहीं है. ऐसा बिहार की जनता कभी नहीं होने देगी.

Jul 09, 2025 12:16 (IST)

मार्च से लौटे राहुल और तेजस्वी, खत्म हुआ प्रदर्शन

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मार्च के स्थान से लौट गए हैं और इसी के साथ प्रदर्शन भी खत्म हो गया है.

Jul 09, 2025 12:07 (IST)

राहुल गांधी ने कहा महाराष्ट्र के चुनावों की तरह बिहार के चुनावों को चोरी करने की कोशिश की जा रही है

जैसे महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था , वैसे ही बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश है : राहुल गांधी

Jul 09, 2025 12:04 (IST)

Bihar Bandh Live: सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा, मोदी सरकार ग़रीब लोगों का समर्थन नहीं कर रही

पटना में चुनाव आयोग के खिलाफ महागठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा, "मोदी सरकार अंबानी और अडानी का समर्थन कर रही है, लेकिन गरीब लोगों का नहीं."

Advertisement
Jul 09, 2025 12:03 (IST)

बिहार बंद पर मुकेश सहानी ने कही ये बात

विकासशील इंसान पार्टी के सांसद मुकेश सहानी ने बिहार बंद पर कहा, अगर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी है तो बिहार के 40 सांसदों की सदस्यता रद्द होनी चाहिए. 

Jul 09, 2025 11:58 (IST)

बोकारो में भारत बंद के दौरान सड़क पर उतरे मज़दूर

बोकारो में भारत बंद के दौरान मजदूर सड़क पर उतरे. मजदूरों ने मजदूर हित का नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया. बोकारो स्टील प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन का दौर जारी है. बोकारो में नए श्रम कानून के विरोध में आज ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के बैनर तले देशव्यापी हड़ताल कर रहे है. बोकारो स्टील प्लांट, सीसीएल क्षेत्र में इसका आंशिक असर देखने को मिल रहा है. सुबह से ही ट्रेड यूनियन के नेता बोकारो स्टील प्लांट के गेट के बाहर खड़े होकर सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं मजदूर सड़क पर उतरकर भी इसका विरोध कर रहे हैं. हालांकि, बोकारो स्टील ने देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए सेल कर्मियों की छुट्टी को रद्द कर दिया है. हड़ताल से डाक सेवा, बैंकिंग सेवा एवं सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की सेवाएं बंद होने की संभावना है. बोकारो कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत ढोरी प्रक्षेत्र, बीएडके प्रक्षेत्र और कथारा प्रक्षेत्र में श्रमिक संगठन की हड़ताल का असर दिख रहा है. श्रमिकों द्वारा बंद को पूर्णता समर्थन मिल रहा है जिसका असर औद्योगिक क्षेत्र में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। कामगारों की उपस्थिति नहीं के बराबर है वही सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल एवं सीआईएफ के जवानों द्वारा बोकारो स्टील प्लांट और कोलियारियों में निगरानी की जा रही है। वही इमरजेंसी सेवा जैसे बिजली,पानी, अस्पताल इनको बंद से मुक्त रखा गया है

Advertisement
Jul 09, 2025 11:51 (IST)

BJP MP प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि व्यापारिक बाजारों पर भारत बंद का कोई असर नहीं हुआ है

BJP MP प्रवीन खंडेलवाल ने भारत बंद पर कहा, व्यापारिक बाज़ारों पर भारत बंद का कोई असर नहीं है. देशभर के किसी भी वाणिज्यिक बाजार पर कथित भारत बंद का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. सभी व्यापारिक बाज़ार और कारोबारी केंद्र सामान्य रूप से खुले हैं और प्रतिदिन की तरह व्यापारिक गतिविधियां सामान्य रूप से जारी हैं. यह स्पष्ट है कि देशभर के व्यापारियों ने इस बंद का कोई समर्थन नहीं किया है और उन्होंने अपने प्रतिष्ठान खुले रखकर कारोबार को जारी रखने का फैसला किया है. व्यापारिक समुदाय आर्थिक गतिविधियों और राष्ट्रीय प्रगति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ एकजुट खड़ा है, और ऐसे बंद या गतिविधियों का समर्थन नहीं करता जो रचनात्मक उद्देश्य की पूर्ति नहीं करते.

Jul 09, 2025 11:42 (IST)

पटना पुलिस ने राहुल और तेजस्वी की मार्च को रोका

पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा आयोजित बिहार बंद की मार्च को पुलिस ने रोक दिया है.

Advertisement
Jul 09, 2025 11:41 (IST)

'बिहार बंद' पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कही ये बात

पटना, बिहार: 'बिहार बंद' पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "... वे संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं और संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार सवाल उठाते हैं... उनके घटक दलों ने आपत्ति जताई थी कि पिछले चुनावों के दौरान विभिन्न मतदाताओं के नामों में दोहराव हुआ है. मृत लोगों के नाम सूची में थे. ऐसे में अगर नाम हटाने का प्रावधान है, तो वे इसे राजनीतिक एजेंडा क्यों बना रहे हैं?"

Jul 09, 2025 11:17 (IST)

Bihar Bandh LIVE: दिल्ली कोलकाता हाईवे को भी किया गया जाम

विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में बिहार बंद को लेकर दिल्ली-कोलकाता हाईवे को किया जाम, कई यात्री वाहन और मालवाहक वाहन फंसे, एंबुलेंस को बदलना पड़ा रस्ता. चुनाव आयोग द्वारा बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में इंडिया ब्लॉक द्वारा बिहार बंद के आवाहन पर कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के दिल्ली कोलकाता हाइवे NH19 पर इंडिया ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर सड़क को जाम कर दिया इसके बाद कई यात्री वाहन और मॉल वाहक वाहन फंसे रहे. इस दौरान मोहनिया से वाराणसी की तरफ जा रही एंबुलेंस एनएच19 जाम के कारण एंबुलेंस को रस्ता बदलना पड़ा सड़क जाम के दौरान अपनी बाइक पर बाल्टे में रखे दूध लेकर व्यापारी भी सड़क जाम में शामिल होते दिखाई दिए.

Advertisement
Jul 09, 2025 11:09 (IST)

Bihar Bandh LIVE: राहुल गांधी, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य और राजेश राम बंद में हुए शामिल

राजद नेता तेजस्वी यादव, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, भाकपा महासचिव डी राजा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के नेता दीपांकर भट्टाचार्य और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम राज्य विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ महागठबंधन द्वारा बुलाए गए 'बिहार बंद' विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

Jul 09, 2025 10:54 (IST)

कन्हैया कुमार ने बिहार बंद पर कहा कि हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़कों पर निकले हैं

पटना: 'बिहार बंद' पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने कहा, "हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़कों पर निकले हैं. अगर सड़कें खामोश हो जाती हैं, तो संसद भटक जाती है."

Jul 09, 2025 10:48 (IST)

शाहनवाज हुसैन ने कहा, महागठबंधन का बिहार बंद पूरी तरह से ठप हो गया है

बिहार में बंद पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, महागठबंधन का बिहार बंद पूरी तरह से ठप हो गया है. इन लोगों ने आज जबरदस्ती एंबुलेंस को रोक लिया, स्कूल बस को रोक लिया और लोगों को बहुत परेशान किया है. इन्होंने रेल की पटरी पर बैठ कर रेल को रोकने का काम किया और जनता इनके साथ नहीं है. केवल इनके कार्यकर्ता ही इनके साथ है. बिहार सरकार और केंद्र सरकार के पास इनका कोई मुद्दा नहीं है. अब इलेक्शन कमीशन को टार्गेट करके इन्होंने बिहार बंद का ऐलान कर दिया. बिहार बंद पूरी तरह असफल हो गया है.

Jul 09, 2025 10:34 (IST)

गया में भी बिहार बंद का असर, लोगों को घरों में रहने के लिए किया जा रहा मजबूर

वोटर लिस्ट मामले पर बिहार में संग्राम छिड़ा है. वोटर लिस्ट में संशोधन और सुधार को लेकर बिहार में विपक्षी दलों का हल्ला बोल वोटर लिस्ट में सुधार के बहाने संग्राम छिड़ चुका है, वहीं दूसरी तरफ पूरे देश में मजदूरों का चक्का जाम लेबर लॉ पर भारत बंद आज आह्वान पर बिहार सहित पूरे देश में बंद के समर्थन में विपक्षी दल सड़कों पर उतर चुके हैं. आज के बंद का व्यापक असर बिहार के गया जी में देखने को मिल रहा है. राजद सहित यूपीए के घटक दलों द्वारा बंद के समर्थन में सड़कों पर नारेबाजी, प्रतिष्ठानों को जबरन बंद करने तथा सड़कों पर दिनचर्या के लिए आते जाते लोगों को जबरन घर में रहने के लिए मजबूर कर रहे हैं. आज सुबह से ही गया जी के प्रमुख सड़कों पर बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. छोटी-मोटी खोमाचा लगाने वाले और रेहड़ी पर बेचने वाले लोगों में खौफ का व्यापक का असर देखने को मिल रहा है. बंद समर्थकों द्वारा लाठी, डंडे झंडा बैनर जैसे सामान लेकर खुल्लम-खुल्ला सड़कों पर बंद करने के लिए धमकाते दिख रहे हैं. आने जाने वाले लोग भी इस खौफ के कारण सड़कों पर निकलने से परहेज कर रहे हैं. गया के रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव, सहित सभी आवागमन के संसाधनों पर इसका व्यापक असर है.

Jul 09, 2025 10:13 (IST)

Bihar Bandh LIVE: पटना पहुंचे राहुल गांधी, हुआ स्वागत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी विपक्ष के विरोध मार्च में शामिल होने के लिए पटना पहुंच गए हैं. पटना हवाई अड्डे पर उनका र्मजोशी से स्वागत किया गया.

Jul 09, 2025 10:09 (IST)

Bihar Bandh LIVE: मुंगेर में सड़क जाम से यात्री परेशान

बिहार में हो रहे मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता मुंगेर में सड़कों पर उतरे. वह सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. सड़क जाम होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. 

Jul 09, 2025 10:07 (IST)

Bharat Bandh LIVE:दिल्ली में भारत बंद का कैसा असर?

भारत बंद का दिल्ली में कोई खास असर नहीं देखा जा रहा है. मेट्रो और बस सेवाएं सामान्य तौर पर चल रही हैं. लोग आराम से अपने हर दिन के कामकाज कर रहे हैं.

Jul 09, 2025 10:01 (IST)

Bihar Bandh LIVE: चक्का जाम में शामिल होकर लोकतंत्र को बचाएं-तेजस्वी की अपील

तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है.उन्होंने'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, बिहार बंद और चक्का जाम में शामिल होइए और लोकतंत्र को बचाइए. गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को वोटर लिस्ट से बाहर करने की चुनाव आयोग और भाजपा की साजिश को हम कामयाब नहीं होने देंगे. आज नहीं जागे तो कल वोट देने का अधिकार भी छिन जाएगा.

Jul 09, 2025 10:00 (IST)

Bihar Bandh LIVE: राहुल-तेजस्वी विरोध-मार्च में होंगे शामिल

बिहार में महागठबंधन की हड़ताल का असर सुबह से ही दिखाई दे रहा है. राज्य के अलग-अलग इलाकों में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया. कई जगह ट्रेनों को भी रोक दिया गया तो कुछ जगह हाईवे बंद कर दिए गए. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद के नेता तेजस्वी यादव भी 'बंद' में हिस्सा लेंगे, जिससे बिहार में हंगामा और बढ़ने की संभावना है.

Jul 09, 2025 09:46 (IST)

Bihar Bandh LIVE: रेलवे ट्रैक पर पहुंचे पप्पू यादव

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव 'बिहार बंद' के तहत प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे.उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग को नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने देश के गरीब लोगों की जिंदगी बर्बाद की है.

Jul 09, 2025 09:44 (IST)

Bihar Bandh LIVE: विपक्ष के पास गुमराह करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं

Jul 09, 2025 09:44 (IST)

Bihar Bandh LIVE: विपक्ष के पास गुमराह करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं-राजीव रंजन

विपक्ष के बिहार बंद पर जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा, "विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य सही दिशा में बढ़ रहा है. 4 करोड़ मतदाताओं के मतदाता प्रपत्र चुनाव आयोग के पास पहुंच गए हैं. विपक्ष को पता है कि बिहार में उनकी ज़मीन खिसकती जा रही है. चुनाव में भारी पराजय की कगार पर खड़े विपक्ष के पास चुनाव आयोग के हर फैसले पर नाराजगी जाहिर करने और लोगों को गुमराह करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.

Jul 09, 2025 09:42 (IST)

Bharat Bandh LIVE: जब भी देश पर संकट आया, राहुल गांधी ने सड़कों पर संघर्ष किया- राजेश राम

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, "दो मुद्दों पर चक्का जाम किया जा रहा है. इसका समर्थन वे लोग कर रहे हैं जिन्हें लगता है कि उनका वोट का अधिकार छीन लिया जाएगा. जब भी देश पर संकट आया है, राहुल गांधी ने सड़कों पर संघर्ष किया है. आज वोट बंदी लगने की कगार पर है, हम इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं और राहुल गांधी इसके लिए आ रहे हैं."

Jul 09, 2025 08:51 (IST)

LIVE Updates of Trade Union Bharat Bihar Bandh: पटना में रेलवे ट्रैक जाम

 पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R) के विरोध में सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया.

Jul 09, 2025 08:41 (IST)

Bharat West Bengal Live: जादवपुर में वामपंथी दलों का पैदल मार्च

 वामपंथी दलों के यूनियन ने कोलकाता के जादवपुर में पैदल मार्च निकालकर 'भारत बंद' में भाग लिया. इस 'बंद' का आह्वान 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा किया गया, जिनका आरोप है कि केंद्र सरकार ऐसे आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ा रही है जो श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करते हैं.

Jul 09, 2025 07:59 (IST)

Bihar Bandh LIVE: पटना रवाना हुए राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची संशोधन के विरोध में शामिल होने के लिए पटना रवाना हुए.

Jul 09, 2025 07:58 (IST)

Bihar Bandh LIVE: बिहार में बंद पर अब तक क्या हुआ?

  • बिहार में सुबह 6 बजे से ही सड़क पर उतरे बंद समर्थक, जगह-जगह चक्का जाम.
  • दरभंगा स्टेशन पर नमो भारत ट्रेन को बंद समर्थकों ने रोका.
  • पटना को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु पूरी तरीके से बंद कर दिया  गया है.
  • भोजपुर जिले के बिहिया स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति ट्रेन को रोका गया.
  • जहानाबाद में बंद समर्थकों ने काको मोड़ को जाम कर दिया, राजद, माले और कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह बंद करवा रहे हैं.

Jul 09, 2025 07:50 (IST)

Bharat Bandh LIVE: बिहार के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर विरोध-प्रदर्शन

राजद की छात्र शाखा के सदस्यों ने 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और उनके सहयोगियों के संयुक्त मंच द्वारा आहूत 'भारत बंद' का समर्थन करते हुए जहानाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन किया.

Jul 09, 2025 07:49 (IST)

Bharat Bandh LIVE: भोजपुर जिले में श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति ट्रेन को रोका

मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति ट्रेन को रोका गया.

Jul 09, 2025 07:47 (IST)

Bharat Bandh LIVE: बंगाल के सिलीगुड़ी में बस सेवा पर असर

भारत बंद का असर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी देखने को मिल रहा है. यहां पर सरकारी बसों का परिचालन प्रभावित हुआ है.

Jul 09, 2025 07:43 (IST)

Bihar Bandh LIVE: सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन

ट्रेड यूनियन के हड़ताल के समर्थन और चुनाव आयोग द्वारा चल रहें मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के विरोध में इंडिया गठबंधन ने आज बिहार बंद बुलाया है. आरजेडी समर्थकों ने खगड़िया के राजेंद्र चौक पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Jul 09, 2025 07:40 (IST)

Bihar Bandh LIVE: राहुल गांधी पटना विरोध मार्च में होंगे शामिल

राहुल गांधी वोटर लिस्ट को लेकर विपक्ष के विरोध मार्च में शामिल होने के लिए सुबह 10:30 बजे पटना पहुंचेंगे. यह मार्च आयकर गोलंबर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तक जाएगा. 

Jul 09, 2025 07:37 (IST)

Bihar Bandh LIVE: बिहार में बंद का दोहरा असर

बिहार में आज दो तरह के बंद का असर देखा जा रहा है. पहला ट्रेड यूनियन की हड़ताल और दूसरा वोटर लिस्ट को लेकर चक्का जाम किया जा रहा है. 

Jul 09, 2025 07:34 (IST)

Bharat Bandh LIVE: भारत बंद को लेकर लोगों के मन में कौन से सवाल?

क्या ट्रेनें टल रही हैं?

क्या स्कूल बंद हैं?

क्या दिल्ली में ट्रैफिक पर असर है?

दिल्ली में ऑटो चल रहे हैं?

डीटीसी बसों पर असर है?

बिहार आने जाने वाली ट्रेनों पर क्या असर है?

Jul 09, 2025 07:31 (IST)

Bharat Bandh LIVE: जहानाबाद में RJD समर्थकों ने पैसेंजर ट्रेन को रोका

 बंद का असर बिहार में भी खूब देखा जा रहा है. जहानाबाद में राजद समर्थकों ने पैसेंजर ट्रेन को रोका और जमकर नारेबाजी की. राजद समर्थकों ने कोर्ट स्टेशन के पास ट्रेन रोकर विरोध-प्रदर्शन किया.

Jul 09, 2025 07:30 (IST)

Bharat Bandh LIVE: देश भर में 25 करोड़ कामगार आज हड़ताल पर

केंद्रीय और क्षेत्रीय श्रमिक संगठनों से जुड़े 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी नए श्रम कानूनों और निजीकरण के विरोध में देश भर में हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों की हड़ताल से बैंकिंग, डाक और अन्य सेवाओं में व्यवधान पैदा होने की आशंका है. श्रमिक संगठनों ने न्यूनतम मासिक वेतन 26,000 रुपये करने और पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने जैसी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के मकसद से देशव्यापी हड़ताल पर जाने की घोषणा की है.

Featured Video Of The Day
Patna से Delhi जाने वाली Indigo Flight की Emergency Landing | Breaking News | Bihar