राजस्थान में भजनलाल सरकार दलितों को करवाएगी इंग्लैंड की यात्रा

यह योजना बीजेपी के उस चुनावी वादे का हिस्सा है, जिसमें कहा गया था कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो दलित समाज को डॉ. अंबेडकर के पंचतीर्थों की यात्रा करवाई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर:

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने दलित समाज को डॉ. भीमराव अंबेडकर के पंचतीर्थों की यात्रा का अवसर देने की योजना को आगे बढ़ाते हुए अब लंदन की ऐतिहासिक शिक्षा स्थली तक यात्रा करवाने की तैयारी शुरू कर दी है. अंबेडकर जयंती के मौके पर सोमवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘अंबेडकर तीर्थ योजना' की शुरुआत की. इस दौरान चार तीर्थस्थलों महू, नागपुर, दिल्ली और मुंबई के लिए यात्रियों को रवाना किया गया. कार्यक्रम में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा डॉ. अंबेडकर की शिक्षा स्थली लंदन की यात्रा भी इस योजना में शामिल की जा रही है. प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जा चुका है और जल्द ही मंजूरी की उम्मीद है.

गौरतलब है कि लंदन में डॉ. अंबेडकर जिस मकान में रहते थे, उसे भारत सरकार पहले ही अधिग्रहित कर पंचतीर्थ घोषित कर चुकी है. सरकार का मानना है कि यह यात्रा संविधान, संघर्ष और शिक्षा की प्रेरणा बनेगी, खासकर दलित युवाओं के लिए है.

राज्य सरकार ने पहले चरण में 1 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत करते हुए सालभर में 1000 चयनित लोगों को अंबेडकर तीर्थ यात्रा पर भेजने की योजना बनाई है. यह योजना बीजेपी के उस चुनावी वादे का हिस्सा है, जिसमें कहा गया था कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो दलित समाज को डॉ. अंबेडकर के पंचतीर्थों की यात्रा करवाई जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला | Top Headlines