पंजाब में पुरानी पेंशन प्रणाली वापस लाने का विचार कर रही भगवंत मान सरकार

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के मुख्य सचिव को पुरानी पेंशन प्रणाली वापस लाने के लिए अध्ययन करने के निर्देश दिए

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी सरकार (AAP Government) पुरानी पेंशन प्रणाली (OPS) वापस लाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं. भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करके कहा है कि, ''मेरी सरकार पुरानी पेंशन प्रणाली (OPS) को वापस लाने पर विचार कर रही है. मैंने अपने मुख्य सचिव से इसके कार्यान्वयन की व्यवहार्यता और तौर-तरीकों का अध्ययन करने के लिए कहा है. हम अपने कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं.''

गौरतलब है कि पंजाब में पूर्व विधानसभा सदस्यों (Ex MLAs) को कई पेंशनों से एक पेंशन तक सीमित करने वाला विधेयक पारित किया था जिसे अगस्त में राज्यपाल की मंजूरी मिल गई थी. इसके बाद आम आदमी पार्टी सरकार ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया था. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि इससे पांच साल में 100 करोड़ रुपये की बचत होगी. भगवंत मान ने कहा ता कि पंजाब में 'एक विधायक, एक पेंशन' को लागू करने वाली अधिसूचना देश की राजनीतिक व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव और सुधार करेगी.'

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: पिछले 3 चुनावों से क्यों अलग है 2025 का चुनाव? Amit Shah ने बताया | Exclusive
Topics mentioned in this article