3 years ago
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal bypoll) की भवानीपुर (भबानीपुर) विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव सेपन्न हो गया है. पश्चिम बंगाल में भवानीपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में गुरुवार को शाम पांच बजे तक 53.32 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज सीट और जांगीपुर सीट पर क्रमश: 78.60 प्रतिशत और 76.12 प्रतिशत का उच्च मतदान दर दर्ज की गई है. अप्रैल-मई के विधानसभा चुनाव के दौरान दो प्रत्याशियों की मौत के कारण इन दो सीटों पर चुनाव रद्द करना पड़ा था. इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 6,97,164 मतदाता पंजीकृत हैं. मतदान शाम छह बजे तक जारी रहा. भवानीपुर सीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो बनर्जी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रियंका टिबरेवाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के श्रीजीब बिस्वास से है. निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता के रूप में बनर्जी ने इलाके के मित्रा संस्थान में अपना मत डाला. टिबरेवाल ने आरोप लगाया कि तृणमूल ने वार्ड संख्या 72 में मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया जबरन रोकी और राज्य के मंत्री फिरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे. भाजपा ने फिरहाद हाकिम और मुखर्जी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत भी की है. हालांकि, हाकिम ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या सड़क किनारे स्टॉल पर चाय पीने से मतदाता प्रभावित होते हैं? भाजपा जानती है कि वह उपचुनाव हार जाएगी और अब बहाने बना रही है.''

Here are the updates on Bhabanipur Bypoll: 

Sep 30, 2021 19:58 (IST)
भवानीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव ‘शांतिपूर्ण’, शाम पांच बजे तक 53.32 प्रतिशत मतदान
पश्चिम बंगाल में भवानीपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में गुरुवार को शाम पांच बजे तक 53.32 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज सीट और जांगीपुर सीट पर क्रमश: 78.60 प्रतिशत और 76.12 प्रतिशत का उच्च मतदान दर दर्ज की गई है.
Sep 30, 2021 16:24 (IST)
इस्कॉन टेंपल के मॉन्क ने भी भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में वोट डाला.

Sep 30, 2021 16:17 (IST)
पश्च‍िम बंगाल उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक समशेरगंज में 72.45 फीसदी, जांगीपुर में 68.17 फीसदी और भवानीपुर में 48.08 फीसदी हुआ मतदान.
Sep 30, 2021 12:41 (IST)
बंगाल उपचुनाव में वोटिंग का आंकड़ा

पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक समशेरगंज में सबजे ज्यादा 40.23% मतदान की खबर है. इसके अलावा जंगीपुर में 36.11% और  भबानीपुर में 21.73% वोटिंग की खबर है.
Sep 30, 2021 11:12 (IST)
भबानीपुर में महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे उपचुनाव के बीच किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की महिला कर्मियों को भी निर्वाचन क्षेत्र में तैनात किया गया है.

पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) ने ट्वीट किया और ड्यूटी पर तैनात महिला सीएपीएफ कर्मियों का एक वीडियो साझा किया, "कोलकाता दक्षिण जिले के 159 भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में विश्वास बहाली उपायों के रूप में महिला सीएपीएफ द्वारा गश्त."
Sep 30, 2021 10:58 (IST)
भबानीपुर में वोटिंग स्लो
बंगाल उप चुनावों में सुबह 10 बजे तक सबसे ज्यादा 17.51 फीसदी वोटिंग जंगीपुर सीट पर हुई है. इसके अलावा समशेरगंज में 16.32 फीसदी और  भबानीपुर में 7.57 फीसदी मतदान हो चुका है. भबानीपुर में वोटिंग स्लो चल रही है.
Advertisement
Sep 30, 2021 10:35 (IST)
शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
तीनों विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव में मतदाता सुबह से ही लाइन में लगे दिखे. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. सभी मतदान केंद्रों पर कोविड दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए हैं. सभी बूथों पर मास्क और सैनिटाइजर के भी प्रबंध किए गए हैं.
Sep 30, 2021 10:23 (IST)
ममता बनर्जी के लिए अहम है ये उप चुनाव
पश्चिम बंगाल विधानसभा उप चुनाव ममता बनर्जी के लिए काफी अहम है, वह फिलहाल विधानसभा की सदस्य नहीं हैं. लिहाजा उनके लिए भवानीपुर सीट जीतना जरूरी है. अप्रैल-मई में हुए चुनावों में ममता नंदीग्राम सीट पर हार गई थीं. वहीं, दो उम्मीदवारों की मौत के बाद अप्रैल में जंगीपुर और समसेरगंज में मतदान रद्द करना पड़ा था.

Advertisement
Sep 30, 2021 09:58 (IST)
भबानीपुर: इन तीन में है टक्कर
भबानीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल मैदान में हैं जबकि सीपीएम ने श्रीजीब बिस्वास को टिकट दिया है.

Sep 30, 2021 09:35 (IST)
कोविड दिशा-निर्देशों के तहत जंगीपुर में वोटिंग जारी
पश्चिम बंगाल के जंगीपुर में भी उप चुनाव हो रहा हैं. वहां भी मतदाता बड़ी संख्या में वोटिंग करने आ रहे हैं. कोविड नियमों का पालन करते हुए मतदाता वोट कर रहे हैं.
Advertisement
Sep 30, 2021 09:27 (IST)
बंगाल के कई इलाकों में तेज बारिश, जलजमाव
आसनसोल समेत पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. इससे वहां जलजमाव हो गया है. निर्वाचन आयोग ने खराब मौसम को देखते हुए सिंचाई विभाग को अलर्ट पर रहने को कहा है और सभी मतदान केंद्रों से बाढ़ के पानी को निकालने के लिए पंप तैयार रखने का निर्देश दिया है.
Sep 30, 2021 09:18 (IST)
मतदाताओं में उत्साह
भबानीपुर सीट की एक बूथ पर 90 साल की वृद्ध महिला ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया. सुबह से ही मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह है.
Advertisement
Sep 30, 2021 09:15 (IST)
भबानीपुर सीट की सभी बूथ संवेदनशील
एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि तीन निर्वाचन क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की कुल 72 कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें से 35 सिर्फ भबानीपुर में तैनात की गई हैं. भबानीपुर के 97 मतदान केंद्रों में बने 287 बूथों में से हरेक में तीन कर्मी तैनात किए गए हैं. यहां के सभी बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं.
Sep 30, 2021 09:13 (IST)
तीन अक्टूबर को होगी काउंटिंग
दक्षिण कोलकाता की भबानीपुर सीट के अलावा मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर और समसेरगंज सीट के लिए भी उपचुनाव हो रहा है. तीनों सीटों पर कुल 6,97,164 मतदाता हैं. मतगणना तीन अक्टूबर को की जाएगी.
Sep 30, 2021 09:03 (IST)
बीजेपी उम्मीदवार के आरोप
भवानीपुर उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने आरोप लगाया है कि टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने जानबूझकर वार्ड संख्या 72 के एक मतदान केंद्र पर वोटिंग मशीन बंद कर दी है. बीजेपी उम्मीदवार ने टीएमसी नेता पर बूथ कब्जा करने की कोशिश का भी आरोप लगाया है. 
Sep 30, 2021 07:34 (IST)
भवानीपुर सीट पर मतदान जारी
भवानीपुर में मतदान जारी है जो कि शाम 6.30 बजे खत्म होगा. स्टेट सीईओ ने ये जानकारी दी है.
Sep 30, 2021 07:31 (IST)
भवानीपुर में वार्ड संख्या 71 पर भी सुरक्षा बलों की भारी तैनाती

भवानीपुर में वार्ड संख्या 71 के एक मतदान केंद्र पर भारी सुरक्षाबल तैनात है. भवानीपुर के अलावा मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज और जंगीपुर में भी उपचुनाव हो रहा  है.
Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News