बेंगलुरु : 'बाइक टैक्‍सी' ड्राइवर और दोस्‍त ने 22 वर्षीय युवती के साथ किया रेप

पुलिस आयुक्‍त ने बताया कि 26 नवंबर को जब पीड़िता बीमार महसूस करने पर चिकित्सक के पास गई, तब यह मामला प्रकाश में आया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बेंगलुरु:

‘बाइक टैक्सी' चालक और उसके दोस्त ने कथित तौर पर 22 वर्षीय युवती के साथ उस समय रेप किया, जब पीड़िता ने कहीं जाने के लिए बाइक टैक्सी बुक की थी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार के बीच की रात में इलेक्ट्रॉनिक सिटी थानाक्षेत्र में हुई. एक पुलिस सूत्र ने बताया कि पीड़िता केरल की रहने वाली है. बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त प्रताप रेड्डी ने बताया, ‘‘युवती ने एक मित्र के घर से दूसरे मित्र के पास जाने के लिए एक ‘बाइक टैक्सी कंपनी से टैक्सी सेवा बुक की थी. रास्ते में चालक मौके का फायदा उठाकर पीड़िता को अपने स्थान पर ले गया, जहां उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती के साथ रेप किया. अपराध के दौरान एक महिला भी मौके पर मौजूद थी.''

रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 26 नवंबर को जब पीड़िता बीमार महसूस करने पर चिकित्सक के पास गई, तब यह मामला प्रकाश में आया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक दल की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं.पुलिस ने बताया कि एक आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Floods in India: बाढ़ और बारिश पर Supreme Court ने 3 राज्यों को सौंपा नोटिस | Punjab | J&K |Himachal
Topics mentioned in this article