भगवान वेंकटेश्वर की पत्नी होने का दावा करते हुए भगवान की मूर्ति के बगल में बैठने के लिए जोर दे रही एक महिला को पीटकर और बालों से खींचते हुए बेंगलुरू के मंदिर से बाहर किए जाने का एक वीडियो सामने आया है. वैसे तो घटना 21 दिसंबर की है लेकिन महिला की ओर से गुरुवार को अमृतपल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करारने के बाद अब इस घटना का पता चला है. वीडियो में एक व्यक्ति को मंदिर के फर्श पर महिला को बालों से खींचते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही महिला विरोध करती है, वह आदमी उसकी ओर झपटता है और उसे मंदिर के दरवाजे से बाहर धकेलता रहता है. महिला के लगातार विरोध करने पर वह उसे पीटना शुरू कर देता है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 323, 324, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि महिला दावा कर रही थी कि वो भगवान वेंकटेश्वर की पत्नी है. वह भगवान की मूर्ति के बगल में बैठना चाहती थी जब पुजारी ने उन्हें वहां बैठने की अनुमति नहीं दी तो आरोप के मुताबिक, महिला ने पुजारियों पर थूक दिया. जिसके बाद मंदिर स्टाफ के एक सदस्य ने उनकी पिटाई की और उन्हें मंदिर से बाहर खींच लिया. स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि महिला मानसिक रूप से अस्थिर है.
ये भी पढ़ें-