बेंगलुरु: परिवहन गोदाम में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत, 4 घायल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना ताकतवर था कि दो किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले लोगों ने इसकी आवाज सुनी जबकि स्थानीय लोगों को लगा कि भूकंप आया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पंक्चर ठीक करने की एक दुकान के साथ बने एक परिवहन गोदाम में विस्फोट हुआ.
बेंगलुरु:

बेंगलुरु (Bengaluru) में बृहस्पतिवार की दोपहर को एक विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. बेंगलुरू दक्षिण के पुलिस उपायुक्त हरीश पांडेय ने यहां पत्रकारों को बताया, ‘‘ पंक्चर ठीक करने की एक दुकान के साथ बने एक परिवहन गोदाम में विस्फोट हुआ. तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गए हैं.'' उन्होंने यह भी बताया कि थारागुपेट इलाके में हुए विस्फोट के पीड़ितों की पहचान कर ली गयी है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ ‘अस्थिर रसायन' के कारण विस्फोट हुआ जो एक औद्योगिक खेप का हिस्सा था. 

बेंगलुरुः फ्लैट में लगी भीषण आग, महिला की दर्दनाक मौत; वायरल हो रहा वीडियो

पांडेय ने बताया, ‘‘विस्फोट की जांच की जा रही है. यह न सिलेंडर विस्फोट था और न ही पटाखे से हुआ विस्फोट या शॉर्ट सर्किट से हुआ विस्फोट था. कम्प्रेसर के टुकड़े भी नहीं मिले.'' उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञ विस्फोट की वजह पर अपनी राय देंगे. उन्होंने यह भी बताया कि गोदाम में अब भी ‘अस्थिर रसायन' के 60 बक्से हैं. इस खेप के स्रोत और मालिक का पता लगाया जा रहा है.

"गैर-मुस्लिम के साथ बाइक पर सवारी?": बेंगलुरु में मोरल पुलिसिंग मामले में दो गिरफ्तार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना ताकतवर था कि दो किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले लोगों ने इसकी आवाज सुनी जबकि स्थानीय लोगों को लगा कि भूकंप आया है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
News Minutes: Russia ने बीती रात Ukraine पर इतने हमले किए कि कई शहरों में हाहाकार मच गया
Topics mentioned in this article