सड़क हादसे में चार की गई जान
बेंगलुरु:
Bengaluru Road Accident : बेंगलुरु में शुक्रवार को ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दो महिलाओं समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक लापवाही से वाहन चला रहा था. इस वजह से यह हादसा हुआ. ट्रैफिक वेस्ट के डीसीपी कुलदीप जैन ने कहा, "बेंगलुरु में पूर्वांकरा अपार्टमेंट के पास नीस रोड पर यह हादसा हुआ है. हादसे में एक ट्रक वाहनों से टकरा गया.
झारखंड : ट्रक और बस की भीषण टक्कर में 17 लोगों की मौत, पीएम और राष्ट्रपति ने जताया शोक
पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में दो महिलाओं और दो पुरुषों सहित सभी चार लोगों की मौत हो गई है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. मामला दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घटना के दौरान छह लोग घायल भी हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है.
Featured Video Of The Day
Delhi Seelampur Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर में नाबालिग कुणाल की हत्या के बाद लोगों का प्रदर्शन