2022 में देश में महिलाओं के खिलाफ एसिड अटैक के मामले में बेंगलुरु टॉप पर, NCRB की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Acid Attacks Against Women In India 2022: आंकड़ों से पता चलता है कि महिलाओं के खिलाफ एसिड अटैक के मामले से जुड़ी इस लिस्ट में  दिल्ली दूसरे स्थान पर है, जहां 2022 में सात महिलाएं एसिड अटैक का शिकार हुईं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Acid Attacks Cases In India 2022:
बेंगलुरु:

Acid Attacks Cases In India 2022: नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) द्वारा जारी एक लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में बेंगलुरु में महिलाओं के खिलाफ देश में सबसे अधिक एसिड अटैक (Acid Attacks) के मामले सामने आए हैं.इस दौरान सिटी पुलिस ने आठ मामले दर्ज किए है. आंकड़ों के अनुसार,पिछले साल एनसीआरबी डेटा में लिस्टेड 19 मेट्रो सिटी में से बेंगलुरु महिलाओं के खिलाफ आठ एसिड अटैक के मामले के साथ लिस्ट में टॉप पर है.

लिस्ट में दिल्ली दूसरे और अहमदाबाद तीसरे स्थान पर
आंकड़ों से पता चलता है कि महिलाओं के खिलाफ एसिड अटैक के मामले से जुड़ी इस लिस्ट में  दिल्ली दूसरे स्थान पर है, जहां 2022 में सात महिलाएं एसिड अटैक का शिकार हुईं. इसके बाद अहमदाबाद ऐसे पांच मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है.

एनसीआरबी डेटा के एनालिसिस से पता चला है कि पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी (दिल्ली) में 7 महिलाएं एसिड अटैक के प्रयास शिकार हुईं. इसके बाद बेंगलुरु का नंबर आता है, जहां पिछले साल ऐसे 3 मामले दर्ज किए गए थे.

इसके साथ ही हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे मेट्रोपॉलिटन सिटीज में 2022 में एसिड अटैक के दो ऐसे मामले दर्ज किए गए.

बेंगलुरु को झकझोर कर रख देने वाले ये दो मामले
पिछले साल बेंगलुरु को हिलाकर रख देने वाले एसिड अटैक के प्रमुख मामलों में से एक 24 वर्षीय एमकॉम ऑनर्स की छात्रा का मामला था, जिस पर 28 अप्रैल को उस समय अटैक किया गया था जब वह काम पर जा रही थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी कई सालों से  का पीछा कर रहा था. उसने उससे शादी के लिए अप्रोच किया और जब महिला ने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया तो उसने उस पर तेजाब फेंक दिया.

इसके बाद में आरोपी को मई में तिरुवन्नामलाई आश्रम से गिरफ्तार किया गया, जहां वह कथित तौर पर "स्वामी" के भेष में छिपा हुआ था.कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कार्यालय द्वारा जून 2023 में पीड़िता को उनके सचिवालय में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर जॉब ऑफर की गई थी.

इसी तरह का एक और मामला 10 जून, 2022 को सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी फीमेल फ्रैंड के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया था क्योंकि उसने मैरेज प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election: CM Yogi का Kejriwal को चैलेंज, कहा- जरा यमुना में मंत्रियों के साथ स्नान करके दिखाएं
Topics mentioned in this article