बेंगलुरु में दो बच्चों की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला: मां या पिता, कौन है गुनहगार?

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे नए सवाल खड़े हो गए. फुटेज में शाम 7 बजे से रात 9:30 बजे तक ममता साहू बार-बार घर के अंदर-बाहर जाती नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(फाइल फोटो)
बेंगलुरु:

बेंगलुरु के सुब्रमण्यपुरा इलाके में दो मासूम बच्चों की हत्या ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. यह खौफनाक वारदात गुरुवार रात को हुई, जब 7 साल के बेटे और 3 साल की बेटी के शव उनके घर में पाए गए. वहीं, मां ममता साहू घायल अवस्था में पाई गईं. पुलिस के सामने सवाल यह है कि क्या इस दर्दनाक कांड को मां ने अंजाम दिया या पिता सुनील साहू ने?

पुलिस को मिली चौंकाने वाली सूचना

गुरुवार रात करीब 10 बजे सुनील साहू ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर बताया कि उसकी पत्नी ने उनके दोनों बच्चों की हत्या कर दी है. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो घर का नज़ारा बेहद भयावह था. फर्श पर दो मासूम बच्चों की लाशें पड़ी थीं, और पास में उनकी मां बेहोश पाई गई.पुलिस ने तुरंत तीनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मां का इलाज चल रहा है.

सीसीटीवी फुटेजे से उलझी गुत्थी

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे नए सवाल खड़े हो गए. फुटेज में शाम 7 बजे से रात 9:30 बजे तक ममता साहू बार-बार घर के अंदर-बाहर जाती नजर आईं. वह परेशान और रोती हुई दिखीं. इस दौरान घर में केवल मां और बच्चे मौजूद थे. रात करीब 9:30 बजे सुनील साहू घर लौटता है और तुरंत पुलिस को सूचना देता है.

हत्या या आत्महत्या का प्रयास?

प्रारंभिक जांच में पता चला कि बच्चों की हत्या रस्सी से गला दबाकर की गई लेकिन मां के गले पर धारदार हथियार के गहरे घाव ने मामले को और उलझा दिया है. सवाल यह है कि क्या बच्चों को मारने के बाद ममता ने आत्महत्या की कोशिश की, या फिर सुनील ने अपनी पत्नी पर हमला किया?

पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव

पड़ोसियों और पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय सुनील और ममता के रिश्ते लंबे समय से तनावपूर्ण थे. झारखंड के चतरा से आए इस परिवार ने दो महीने पहले ही इस इलाके में रहना शुरू किया था. सुनील ऑटो रिक्शा चलाता है और घरेलू झगड़ों से परेशान होकर उसने ममता और बच्चों के लिए झारखंड जाने का हवाई टिकट बुक कराई था. यह कदम शायद ममता को नागवार गुजरा और विवाद बढ़ गया.

मानसिक स्वास्थ्य और शक के घेरे में पति

पुलिस ममता की मानसिक स्थिति की जांच करवाने की सोच रही है. क्या उसने मानसिक दबाव में यह कदम उठाया, या फिर यह पूरा मामला पति सुनील के बयान से उलट है? पड़ोसियों ने बताया कि उनका पारिवारिक कलह काफी बढ़ चुका था, जिससे वो भी परेशान थे,

Advertisement

अधूरी सच्चाई, बड़े सवाल

यह रहस्य अभी गहराया हुआ है कि मासूम बच्चों की जान किसने ली. क्या यह मां की ममता पर सवाल खड़े करता है, या एक टूटते रिश्ते की त्रासदी है? पुलिस हर पहलू की गहन जांच कर रही है, लेकिन इस दर्दनाक घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है. 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 में Security और Disaster Management पर CM Yogi का ऐलान
Topics mentioned in this article