बेंगलुरु में चलती बाइक पर गिर पड़ा पेड़, एक की मौत, दूसरा हुआ घायल, CCTV में कैद हुई घटना

बेंगलुरु में तेज आंधी और बारिश के कारण एक पेड़ चलती हुई बाइक पर अचानक आ गिरा, जिसमें बाइक पर सवार एक शख्स की मौत हो गई और एक घायल हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बेंगलुरु में तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़कर बाइक पर गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. ये दर्दनाक वाकया सीसीटीवी में कैद हुआ है कि पेड़ अचानक बाइक पर गिर गया, जिससे बाइक सवार और पीछे बैठा यात्री दोनों जमीन पर गिर गए. यह घटना कोरमंगला क्षेत्र में घटी.

उन्हें सेंट जॉन्स अस्पताल ले जाया गया. बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले ही बेंगलुरु में हल्की से मध्यम बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी दी थी.

भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हुई और कई जगह पेड़ गिर गए और कई इलाकों में यातायात बाधित हुआ.

बता दें कि बुधवार को आए आंधी तूफान और बारिश के कारण यूपी के विभिन्न जिलों में पेड़ उखड़ने और दीवार व खम्बे गिरने की घटनाओं में एक सिपाही समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए. वहीं दिल्ली की बात करें तो नौ साल की एक लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गई. दो अन्य लोगों में 22 वर्षीय व्यक्ति और एक दिव्यांग शामिल है. इस तेज तूफान और बारिश में कम से कम 11 लोग दिल्ली में घायल हुए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Madarsa News: दिल्ली धमाके पर विस्फोकट खुलासा | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Delhi Blast