बेंगलुरु में चलती बाइक पर गिर पड़ा पेड़, एक की मौत, दूसरा हुआ घायल, CCTV में कैद हुई घटना

बेंगलुरु में तेज आंधी और बारिश के कारण एक पेड़ चलती हुई बाइक पर अचानक आ गिरा, जिसमें बाइक पर सवार एक शख्स की मौत हो गई और एक घायल हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बेंगलुरु में तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़कर बाइक पर गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. ये दर्दनाक वाकया सीसीटीवी में कैद हुआ है कि पेड़ अचानक बाइक पर गिर गया, जिससे बाइक सवार और पीछे बैठा यात्री दोनों जमीन पर गिर गए. यह घटना कोरमंगला क्षेत्र में घटी.

उन्हें सेंट जॉन्स अस्पताल ले जाया गया. बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

Advertisement

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले ही बेंगलुरु में हल्की से मध्यम बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी दी थी.

Advertisement

भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हुई और कई जगह पेड़ गिर गए और कई इलाकों में यातायात बाधित हुआ.

Advertisement

बता दें कि बुधवार को आए आंधी तूफान और बारिश के कारण यूपी के विभिन्न जिलों में पेड़ उखड़ने और दीवार व खम्बे गिरने की घटनाओं में एक सिपाही समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए. वहीं दिल्ली की बात करें तो नौ साल की एक लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गई. दो अन्य लोगों में 22 वर्षीय व्यक्ति और एक दिव्यांग शामिल है. इस तेज तूफान और बारिश में कम से कम 11 लोग दिल्ली में घायल हुए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf पर घमासान, CJI Gavai अंतरिम रोक पर करेंगे फैसला, बता रहे हैं Ashish Bhargava | Kanoon Ki Baat