बेंगलुरु में शर्मनाक हरकत, तीन गायों के काटे थन, आरोप गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद से इलाके में तनाव फैल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस के अनुसार आरोपी बिहार का रहने वाला है.
बेंगलुरु:

बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां पर एक व्यक्ति ने तीन गायों के थन काट दिए. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार कॉटनपेट पुलिस ने सोमवार को तीन गायों के थन काटने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी की पहचान बिहार के शेख नसरू (30) के रूप में की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नसरू ने रविवार तड़के चामराजपेट के विनायकनगर में गायों के थन काट दिए थे. इस संबंध में पशु क्रूरता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 325 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जांच के दौरान पता चला कि बिहार के चंपारण जिले के शेख नसरू नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया. वह घटनास्थल से 50 मीटर दूर प्लास्टिक और कपड़े के बैग की सिलाई की दुकान में सहायक के रूप में काम करता है. इसमें किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता नहीं पाई गई.''

नसरू को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि उपचार के बाद गायों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जाती है. मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने घटना पर कड़ा रुख अपनाया और बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद को मामले को सुलझाने का निर्देश दिया.

इलाके में फैला तनाव

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने घोषणा की कि अगर अपराधियों को तुरंत नहीं पकड़ा गया तो वह ‘काली संक्रांति' मनाएगी. कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया और इसे ‘जिहादी मानसिकता' का प्रदर्शन बताया.

ये भी पढ़ें-'60 परसेंट आतंकवादी पाकिस्तानी...', जब सेना प्रमुख ने खोल दिया PAK का कच्चा चिट्ठा

Featured Video Of The Day
Shubhankar Mishra | Khamenei vs Trump: Iran का परमाणु प्रण...भीषण होगा रण! | Kachehri
Topics mentioned in this article