पहले लिव इन, फिर शादी, अब हत्या... बेटी के सामने पत्नी को 1 दर्जन बार घोंपा चाकू

शिरा से बेंगलुरु आने के बाद रेखा ने प्रेमी लोकेश को अपनी ही कंपनी में ड्राइवर की नौकरी दिलाने में मदद की थी. लेकिन लोकेश को कथित तौर पर रेखा के चरित्र पर शक था. उसने रेखा पर किसी अन्य शख्स के नजदीक होने का आरोप भी लगाया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चरित्र पर शक के चलते पत्नी की हत्या.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कर्नाटक के बेंगलुरु में महिला का उसके पति ने चरित्र पर शक के चलते बेरहमी से कत्ल कर दिया.
  • रेखा पर उसके पति ने बेटी के सामने एक दर्जन से अधिक चाकू के वार किए गए, इस घटना में उसकी मौत हो गई.
  • रेखा और लोकेश ने मंदिर में शादी की थी, इसके पहले वे लिव इन में रह रहे थे. लेकिन फिर भी उसे चरित्र पर शक था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु:

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. दरअसल, पहले से शादीशुदा रेखा नाम की एक महिला का उसके ही प्रेमी ने बेरहमी से कत्ल कर दिया. प्रेमी को शक था कि रेखा का उसके रहते किसी और के साथ भी नजदीकी है. बस इसी शकके चलते उसने महिला को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. कत्ल ऐसा कि सुनने वाले की भी रूह कांप जाए. उसने रेखा पर चाकू से एक दर्जन से भी ज्यादा वार किए. दिल दहला देने वाली यह घटना बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्या में एक निजी कंपनी में काम करने वाली 28 साल की टेली-कॉलर रेखा के साथ हुई.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में पहली बार महिला पुलिस ने किया 'शौकीन' बदमाश का एनकाउंटर

पहले लिव इन में रहे फिर की शादी, अब हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रेखा और लोकेश ने करीब 2-3 महीने पहले एक मंदिर में शादी की थी. इससे पहले दोनों कुछ समय से लिवइन में रह रहे थे. हालांकि रेखा पहले से शादीशुदा थी. उसके दो बच्चे भी थे. लेकिन वह अपने पहले पति से अलग हो गई थी वहीं आरोपी लोकेश भी तलाकशुदा था.

पत्नी के चरित्र पर शक था, चाकू मारकर कर दी हत्या

शिरा से बेंगलुरु आने के बाद रेखा ने प्रेमी लोकेश को अपनी ही कंपनी में ड्राइवर की नौकरी दिलाने में मदद की थी. लेकिन लोकेश को कथित तौर पर रेखा के चरित्र पर शक था. उसने रेखा पर किसी अन्य शख्स के नजदीक होने का आरोप भी लगाया था. सोमवार सुबह जब रेखा अपनी बेटी के साथ स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी उसी दौरान लोकेश वहां आया और उस पर चाकू से हमला कर दिया.

1 दर्जन से ज्यादा बार घोंपा चाकू

उसने रेखा पर 1 दर्जन के करीब वार किए और मौके से फरार हो गया. ये पूरी घटना रेखा की बेटी ने अपने सामने देखी. स्थानीय लोगों और कामाक्षीपाल्या पुलिस ने उसे तुरंत पास के एक अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रेखा ने दम तोड़ दिया. कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

Featured Video Of The Day
'I Love Muhammad' पर बवाल जारी, CM Yogi का Action शुरू | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon