बेंगलुरु कैफे विस्फोट (Bengaluru Cafe blast) में नौ लोगों के घायल होने के कुछ घंटों बाद इस धमाके का एक सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में दोपहर के वक्त हुए धमाके के दौरान कम से कम एक महिला जमीन पर गिरी नजर आ रही है और कई लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. बेंगलुरु के कुंडलाहल्ली में रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) में आज दोपहर करीब 12.30 बजे विस्फोट हुआ. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने संवाददाताओं से कहा कि हमले में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का इस्तेमाल किया गया.
कैफे में एक काउंटर के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे में विस्फोट से पहले और उसके बाद के क्षण कैद हो गए. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि ग्राहक काउंटर के पास इंतजार करते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान एक वेटर काउंटर पर प्लेट रखने ही वाला था कि तभी जोरदार धमाका हुआ और विस्फोट से कैफे का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
ग्राहक और कर्मचारी भागते आए नजर
सीसीटीवी फुटेज में विस्फोट के बाद छत से मलबा गिरता और कैफे में हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आता है. धुआं कम होने पर नजर आता है कि एक शख्स दूर जाने की कोशिश में जमीन पर गिरता नजर आता है, वहीं एक महिला फर्श पर गिरी नजर आती हैं. थोड़ी देर बाद महिला को उठने की कोशिश करते देखा जा सकता है, लेकिन वह ऐसा करने में असफल हो जाती है.
कैफे के अंदर एक अन्य सीसीटीवी कैमरे में ओपन किचन और एक वेटिंग एरिया नजर आ रहा है. धमाके के बाद ग्राहक और काउंटर के पीछे मौजूद कर्मचारी मौके से भागते नजर आ रहे हैं.
NIA और फोरेंसिंक टीमें पहुंची मौके पर
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के धमाके में आईईडी इस्तेमाल की बात कहने से पहले बम निरोधक दस्ते के साथ आतंकवाद विरोधी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) और फोरेंसिक टीमें भी घटनास्थल पर पहुंची. वहीं बेंगलुरु दक्षिण से सांसद और भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी कैफे संचालक से बातचीत हुई है और यह धमाका "बम विस्फोट का स्पष्ट मामला प्रतीत होता है."
UAPA और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज
राज्य के पुलिस प्रमुख आलोक मोहन ने इस विस्फोट को ‘बम विस्फोट' बताया और कहा कि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ एक बजे, होटल (कैफे) में एक बम विस्फोट हुआ जिसमें नौ लोग घायल हुए, लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है. हम जांच कर रहे हैं. एफएसएल (फोरेंसिंक) दल आये हैं और जांच कर रहे हैं. शहर के पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर हैं. हम निश्चित तौर पर पता लगा लेंगे कि किसने यह किया.''
इस मामले में गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया है. विस्फोट में घायल सभी नौ लोगों का इलाज ब्रुकफील्ड अस्पताल में किया जा रहा है. कर्नाटक पुलिस प्रमुख के मुताबिक, सभी खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें :
* बेंगलुरु की दुकानों के लिए '60% कन्नड़' नियम की समय सीमा 2 हफ्ते और बढ़ाई गई
* "गंदे कपड़ों" की वजह से किसान को बेंगलुरु मेट्रो में चढ़ने से रोका, मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी कर मांगी रिपोर्ट
* बिना सुरक्षा बेंगलुरु की सड़कों पर किताबें खरीदतीं दिखीं ब्रिटिश PM की पत्नी, नारायण और सुधा मूर्ति भी दिखे साथ