बेंगलुरु : बस ड्राइवर ने दिखाई हिम्मत, 30 लोगों को जिंदा जलने से ऐसे बचाया

बेंगलुरु के एमजी रोड पर एक बस में आग लग गई है. फिलहाल सभी 30 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेंगलुरु:

बेंगलुरु के एमजी रोड पर एक बस में आग लग गई है. जानकारी के अनुसार सभी 30 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

वीडियो में साफ दिख रहा है बेंगलुरु की एक व्यस्त सड़क पर जैसे ही ड्राइवर ने इंजन चालू किया, एक सार्वजनिक बस आग की लपटों में घिर गई. बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) के सूत्रों ने बताया कि सतर्क ड्राइवर ने तुरंत कार्रवाई की और बस को खाली कर दिया, जिससे यह सुनिश्चित हो गया कि आग में कोई घायल नहीं हुआ.

राहगीरों द्वारा बनाए गए वीडियो में बस में आग लगी हुई है और उसमें से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है, जबकि अग्निशमनकर्मी उसे बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.

बीएमटीसी सूत्रों ने बताया कि एमजी रोड पर जब ड्राइवर ने इंजन का इग्निशन चालू किया तो इंजन में आग लग गई. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि इंजन ज़्यादा गरम हो गया था.

सूत्रों ने बताया कि आग लगने के समय बस में 30 यात्री थे, लेकिन सतर्क चालक ने समय रहते उन्हें बाहर निकाल लिया और अग्निशमन कर्मियों को सूचित किया.

Featured Video Of The Day
Nawada Mob Lynching: परिवार कर रहा ये मांग..विपक्ष ने उठाए सरकार पर सवाल | Bihar | Nitish Kumar
Topics mentioned in this article