बेंगलुरु में व्लॉगर की हत्या, कत्ल के बाद दो दिन तक उसी के साथ रह रहा था बॉयफ्रेंड, जानें क्या है मामला

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध यहां एचएसआर लेआउट में लिप्स ओवरसीज में छात्र परामर्शदाता के रूप में काम कर रहा था और यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर गोगोई जयनगर में एक निजी फर्म में काम करती थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेंगलुरु:

असम की एक व्लॉगर की उसके प्रेमी ने कथित तौर पर हत्या कर दी है. शुरुआती जांच से पता चला है कि हत्यारे ने बेंगलुरु के एक सर्विस अपार्टमेंट में माया गोगोई के शव के साथ दो दिन बिताए थे, पुलिस सूत्रों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है

दरअसल यह घटना बेंगलुरु के इंदिरानगर इलाके की है. यहां के अपार्टमेंट में मंगलवार को असम की एक महिला का शव मिला है. पुलिस ने बताया कि माया गोगोई (19) की केरल के कन्नूर निवासी आरव (21) ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. आरव अभी फरार है. पुलिस के अनुसार आरव पीड़ित महिला का परिचित था.

एचएसआर लेआउट में काम करता था आरोपी

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध यहां एचएसआर लेआउट में लिप्स ओवरसीज में छात्र परामर्शदाता के रूप में काम कर रहा था और यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर गोगोई जयनगर में एक निजी फर्म में काम करती थी. पुलिस ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति पिछले तीन दिन से महिला के साथ अपार्टमेंट में था. पुलिस ने बताया कि महिला का शव आंशिक रूप से सड़ चुका था.

Advertisement

अपार्टमेंट की सीसीटीवी फुटेज से हुए कई खुलासे

अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि महिला और संदिग्ध 23 नवंबर को अपार्टमेंट में आए थे. गोगोई के हत्या के बाद आरव कथित तौर पर फरार हो गया था. प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "दोनों 23 नवंबर को दोपहर 12:28 बजे लॉज (सर्विस अपार्टमेंट) में दाखिल हुए. संदिग्ध आज सुबह 8:19 बजे लॉज से बाहर चला गया."

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कब की थी हत्या

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पाएगा कि उसने उसे कब मारा. अधिकारी ने बताया कि उसे मारने के बाद वह शव के साथ कमरे में ही रहा. उन्होंने कहा कि शव आज आंशिक रूप से सड़ी हालत में मिला था. पुलिस ने बताया कि जयनगर स्थित निजी कंपनी में करीब 20 दिन पहले नौकरी शुरू करने वाली महिला छह महीने पहले बेंगलुरु आई थी. पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा संदिग्ध को पकड़ने के लिए दलों का गठन किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam और Srinagar में BJP ने निकाली तिरंगा यात्रा, Operation Sindoor के लगे जयकारे
Topics mentioned in this article