बेंगलुरु: चुनाव प्रचार के दौरान बंदूक लेकर CM सिद्धारमैया के पास पहुंचा व्यक्ति, सुरक्षा में भारी चूक

पुलिस ने इस व्यक्ति की पहचान रियाज के तौर पर की है. वह गाड़ी पर अचानक से चढ़ गया. उसकी कमर में पिस्तौल लटकी थी. कांग्रेस के समर्थन में नारे लगाते हुए रियाज ने रेड्डी, उनकी बेटी सौम्या और अन्य लोगों को माला पहनायी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने इस व्यक्ति की पहचान रियाज के तौर पर की है.
बेंगलुरु:

कर्नाटक में बेंगलुरु दक्षिण में राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के रोड शो के दौरान सुरक्षा में भारी चूक हुई है. बेंगलुरु में सोमवार को एक आदमी कमर में पिस्तौल लटकाए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के करीब पहुंच गया जब वह एक खुले वाहन पर सवार थे. उसने सिद्धारमैया के बगल में खड़े परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी को माला पहनाई. यह घटना शहर में भैरासांद्रा में हुई जब सिद्धारमैया, रेड्डी की बेटी और कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी सौम्या रेड्डी के लिए प्रचार कर रहे थे.

पुलिस ने इस व्यक्ति की पहचान रियाज के तौर पर की है. वह गाड़ी पर अचानक से चढ़ गया. उसकी कमर में पिस्तौल लटकी थी. कांग्रेस के समर्थन में नारे लगाते हुए रियाज ने रेड्डी, उनकी बेटी सौम्या और अन्य लोगों को माला पहनायी. जब वह वाहन से उतरा तो सिद्धारमैया और अन्य लोगों ने उसके पास हथियार देखा.

पुलिस ने बताया कि रियाज कुछ साल पहले अपने ऊपर हुए हमले के बाद से हथियार रखता है और उसे बंदूक जमा कराने से छूट मिली हुई है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘एक्स' पर मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि यह साबित करता है कि ‘‘जिन लोगों ने सिद्धारमैया को माला पहनायी'', वे गुंडे और उपद्रवी हैं.

ये भी पढ़ें- ओडिशा में निर्वाचन आयोग के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं BJP नेता : BJD

VIDEO-Congress ने हमेशा राम मंदिर बनाने का सम्मान किया: Congress नेता Haroon Yusuf

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BREAKING: NCR बंद करें सारी Physical Classes, हमसे पूछे बिना ना हटाएं पाबंदियां : Pollution पर SC सख्त