रेप, गर्भपात और धमकी... पद्म पुरस्कार विजेता साधु पर बंगाल की महिला के गंभीर आरोप

पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित साधु स्वामी प्रदीप्तानंद पर बंगाल की एक महिला ने बलात्‍कार का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि महाराज ने उनके साथ सालों तक कई बार रेप किया. हालांकि, महाराज ने अपने पर लगे आरोपों को निराधार बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बंगाल की महिला से पद्म पुरस्कार विजेता साधु पर बलात्कार, गर्भपात और धमकी का आरोप लगाया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महिला ने साधु स्वामी प्रदीप्तानंद पर बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया है.
  • स्वामी प्रदीप्तानंद ने आरोपों को बदनाम करने की साजिश बताया.
  • महिला का कहना है कि 2013 से बलात्कार होता रहा.
  • गर्भवती होने पर स्वामी प्रदीप्तानंद ने गर्भपात के लिए मजबूर किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में एक महिला ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित साधु स्वामी प्रदीप्तानंद, जिन्हें कार्तिक महाराज के नाम से जाना जाता है, उन कई गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि एक स्‍कूल में नौकरी दिलाने के बहाने 2013 से कई बार उसके साथ बलात्‍कार किया. राज्य के मुर्शिदाबाद जिले में भारत सेवाश्रम संघ की बेलडांगा इकाई से जुड़े साधु ने हालांकि, आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए, उन्‍हें बदनाम करने की साजिश करार दिया है. 

'पांचवीं मंजिल पर एक कमरे में ले जाते थे...'

महाराज इस साल पद्म श्री पुरस्कार पाने वालों लोगों में शामिल थे. ये चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है, जो विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है. लेकिन बंगाल की महिला के आरापों ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. महिला ने पुलिस को दर्ज कराई गई शिकायत में बताया, 'महाराज से मेरी मुलाकात दिसंबर 2012 में हुई थी, तब उन्‍होंने आश्रम के एक स्कूल चाणक आदिवासी आबासिक बालिका विद्यालय में मुझे नौकरी दिलाने का वादा किया था. जनवरी 2013 में मुझे स्कूल के छात्रावास में भी रखा गया था, इस आश्वासन के साथ कि जल्द ही नौकरी मिल जाएगी. इस दौरान वह लगभग हर दिन मुझे परिसर की पांचवीं मंजिल पर एक कमरे में ले जाते थे और मेरे साथ बलात्कार करते थे.'

2013 में जब गर्भवती हुई, तो...

महिला ने बताया, 'एक बार महाराज ने मुझे बुलाया और मुझे अपने आश्रम में पांच दिन रहने के लिए कहा. उन्होंने यहां भी कई बार मेरा बलात्कार किया. फिर उन्होंने मुझे घर वापस जाने के लिए कहा और हर महीने पैसे भेजने का वादा किया.' पीड़िता ने कहा कि 2013 में जब वह गर्भवती हुई, तो आरोपी ने स्कूल के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर उसे गर्भपात के लिए बरहमपुर में एक निजी नर्सिंग सुविधा में ले गया. उसने आरोप लगाया, 'जब मैंने इस विचार का विरोध किया, तो उसने मुझे धमकाया. दो (स्कूल) कर्मचारियों की मौजूदगी में उसने नर्सिंग होम में एक डॉक्टर से बात की और मुझे गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया.'

Advertisement

आश्रम की कई शाखाओं में मेरा बलात्कार किया

महिला शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे उम्मीद थी... उसने नौकरी मिलने का इंतज़ार किया, लेकिन आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न जारी रखा. बंगाली महिला ने कहा, 'महाराज ने मुर्शिदाबाद में आश्रम की कई शाखाओं में मेरा बलात्कार किया. वह मुझे नौकरी दिलाने का वादा करता रहा और मैं इंतज़ार करती रही. आखिरकार, मैं मानसिक रूप से टूट गई.' महिला ने बताया कि वह 12 जून को साधु से मिली थी. मैंने उसे फोन किया और उसने मुझे 13 जून को शाम 7 बजे बरहामपुर में एक खास जगह पर इंतजार करने को कहा. उसने कहा कि दो लोग मुझे लेने आएंगे. जब दोनों लोग आए और मैं उनकी गाड़ी में बैठी, तो उन्होंने मुझे धमकाया और महाराज से दोबारा संपर्क न करने को कहा. उन्होंने मेरे साथ गाली-गलौज भी की और मुझे गाड़ी से धक्का दे दिया.

Advertisement

महाराज ने रेप के आरोप पर क्‍या कहा? 

महाराज ने अपने खिलाफ महिला के आरोपों को खारिज कर दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने उनके हवाले से कहा कि समय सब कुछ उजागर कर देगा. यह मेरे नाम और प्रसिद्धि को बदनाम करने की साजिश है. हमारे आश्रम में बहुत सी महिलाएं काम करती हैं और बहुत सी महिला शिष्याएं हैं. उनसे पूछिए. हर कोई कहेगा कि हम महिलाओं का अपनी मां की तरह सम्मान करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dog Attack Viral Video: Stray Dogs का आतंक, Bhilwara में आवारा कुत्ते ने कई बच्चों को बनाया निशाना
Topics mentioned in this article