महिला ने साधु स्वामी प्रदीप्तानंद पर बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया है. स्वामी प्रदीप्तानंद ने आरोपों को बदनाम करने की साजिश बताया. महिला का कहना है कि 2013 से बलात्कार होता रहा. गर्भवती होने पर स्वामी प्रदीप्तानंद ने गर्भपात के लिए मजबूर किया.