बंगाल: ममता सरकार ने RBI से मांगा 10 हजार करोड़ का लोन, शुभेंदु अधिकारी का दावा

नंदीग्राम से बीजेपी विधायक अधिकारी ने ट्विटर पर यह आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ने आरबीआई से 10000 करोड़ रुपये का कर्ज देने का अनुरोध किया है. दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से राज्य पहले ही अपनी उधारी सीमा को पार कर चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से बीजेपी के विधायक हैं.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से 10 हजार करोड़ रुपये के कर्ज का अनुरोध किया है. बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari ) ने ट्वीट कर यह दावा किया है. इसके साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अनुरोध किया है कि पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध को स्वीकार नहीं करें, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस की सरकार सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर रही है. इस राशि का इस्तेमाल विकास के लिए नहीं कर लाभकारी योजनाओं में की जाएगी और इनका गलत इस्तेमाल होगा.

नंदीग्राम से बीजेपी विधायक अधिकारी ने ट्विटर पर यह आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ने आरबीआई से 10000 करोड़ रुपये का कर्ज देने का अनुरोध किया है. दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से राज्य पहले ही अपनी उधारी सीमा को पार कर चुका है.

Advertisement

शुभेंदु अधिकारी ने इसके साथ ही आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार ने पहले एफआरबीएम अधिनियम के तहत उधार की सीमा का उल्लंघन कर चुकी है और पश्चिम बंगाल पर करीब छह लाख करोड़ रुपये का कर्ज पहले से ही है.

Advertisement

उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्रालय से आग्रह किया कि पश्चिम बंगाल को अपनी भूमि नीति में संशोधन कर आंतरिक राजस्व जुटाने की सलाह दी जाए. पश्चिम बंगाल की वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य ने अधिकारी के आरोपों को नकारते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को बंगाल का बकाया देना चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

'मेरे शरीर को मत छुओ, मैं एक पुरुष हूं' : BJP नेता की इस टिप्पणी पर TMC ने कसा तंज

Advertisement

अमित शाह से मिले शुभेंदु अधिकारी, बंगाल में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर की बात

Featured Video Of The Day
Delhi EV Policy 2024: CNG ऑटो, पेट्रोल बाइकें...जानें दिल्ली के EV पॉलिसी ड्राफ्ट में क्‍या-क्या?
Topics mentioned in this article