PM ने फोन कर बंगाल में कानून-व्यवस्था को लेकर जताई चिंता : नतीजों के बाद हिंसा पर बोले राज्यपाल

 बंगाल में चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद से ही राज्य में आगजनी और हिंसा की खबरें आ रही हैं. भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि उसके कई कार्यकर्ताओं की हत्या हो गई है. मंगलवार को बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बताया कि इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कॉल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने बताया कि PM मोदी ने उन्हें कॉल किया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से राज्य में हिंसा का माहौल बना हुआ है. बंगाल में चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद से ही राज्य में आगजनी और हिंसा की खबरें आ रही हैं. भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि उसके कई कार्यकर्ताओं की हत्या हो गई है. मंगलवार को बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बताया कि इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कॉल किया है. धनखड़ ने बताया कि PM मोदी ने फोन कर बंगाल में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है.

उन्होंने एक ट्वीट में ममता बनर्जी को ट्वीट कर कहा कि 'पीएम ने कॉल किया और राज्य में चिंताजनक लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर चिंता और नाराजगी जताई है. राज्य में हो रही हिंसा, आगजनी, लूटपाट और हत्या को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की चिंता को साझा कर रहा हूं. राज्य में व्यवस्था लागू करने के लिए तेजी से कोशिश होनी चाहिए.'

ममता बनर्जी ने सोमवार को अपने एक संबोधन में राज्य में शांति बनाए रखने की अपील की थी और हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि 'बंगाल एक शांतिप्रिय जगह है. चुनावों के दौरान, कुछ गर्मागर्मी थी. बीजेपी ने बहुत अत्याचार किया, CAPF ने भी. लेकिन मैं लोगों से अपील करती हूं कि वो शांति बनाए रखें और हिंसा में लिप्त न हों. कोई विवाद है तो पुलिस को जानकारी दें. पुलिस को कानून व्यवस्था को मैनेज करना होगा.'

BJP के धरना प्रदर्शन पर शिवसेना सांसद का तंज- 'हां, अब हमें एक कोविड सुपर-स्प्रेडर धरना ही तो चाहिए'

बता दें कि पश्चिम बंगाल में नतीजों के बाद हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. एक बीजेपी नेता ने याचिका दाखिल कर हिंसा की सीबीआई जांच की मांग की है गौरव भाटिया की याचिका में कहा गया है कि 'बंगाल में महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया है, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया और मार डाला गया, लिहाजा सीबीआई को हिंसा की जांच करनी चाहिए.'

Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Death: जिंदगी की जंग हार गईं लोक गायिका शारदा सिन्हा, 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस