बंगाल में कोरोना के 6078 नए मामले, गुजरात में कोविड केसों ने 7 माह का रिकॉर्ड तोड़ा

गुजरात में कोरोना के मामलों ने 7 माह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.गुजरात में सोमवार को 1259 कोविड के नए मरीज मिले. जबकि इस दौरान तीन मरीजों की मौत हो गई है. केरल में 2650 नए कोविड केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बंगाल, गुजरात और केरल में कोरोना केस बढ़ रहे हैं
अहमदाबाद/कोलकाता:

दिल्ली और महाराष्ट्र ही नहीं पश्चिम बंगाल, गुजरात समेत कई राज्यों में कोरोना के मामले लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं. बंगाल में सोमवार को 6078 कोविड केस सामने आए और 13 मरीजों की मौत हो गई. बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक 16.55 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जबकि मृतकों की तादाद 19,794 तक पहुंच गई है. पिछले 12 घंटे में बंगाल में 2917 कोविड मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. बंगाल में अब 10186 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 31,030 नमूनों की जांच की गई है. जबकि 2.14 करोड़ टेस्ट अब तक हो चुके हैं.

वहीं गुजरात में कोरोना के मामलों ने 7 माह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.गुजरात में सोमवार को 1259 कोविड के नए मरीज मिले. जबकि इस दौरान तीन मरीजों की मौत हो गई है. इससे राज्य में कोरोना के संक्रमण के कुल मामले 8.35 लाख तक पहुंच गए हैं. इससे पहले 2 जून 2020 को राज्य में 1333 कोरोना केस मिले थे. गुजरात में अब कुल मृतकों की संख्या 10,123 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 151 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई.

गुजरात में अब कुल 5858 सक्रिय मरीज हो गए हैं. गुजरात में सोमवार को 7.46 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई और अब कुल 9.04 करोड़ वैक्सीन राज्य में लोगों को दी जा चुकी है. अहमदाबाद में 644 नए केस मिले हैं. सूरत में 231,  वडोदरा में 75, राजकोट में 61 और वलसाड में 40 मरीज मिले हैं.

Advertisement

वहीं केरल में 2650 नए कोविड केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 5.9 फीसदी पर पहुंच गया है. जबकि 43,210 सैंपल टेस्ट किए गए. हालांकि 24 घंटे के दौरान राज्य में 2150 लोग महामारी से उबरे भी हैं. जबकि 24 घंटों में 30 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. 

Advertisement

10 दिन में जो मामले सामने आए हैं, उनमें ज्यादा केस ओमिक्रॉन के होने की संभावना: डॉ एनके अरोड़ा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump ने TikTok को 75 दिन का दिया समय कहा, या तो बात मानें या America में ऑपरेशन बंद करें