ममता बनर्जी पांच दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचीं, PM और विपक्षी नेताओं से करेंगी मुलाकात

तृणमूल कांग्रेस की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, ममता बनर्जी मंगलवार को शाम चार बजे प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को अपने पांच दिवसीय दौरे के लिए दिल्ली पहुंचीं. वह मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकती हैं. पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के बाद बनर्जी की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात होगी.

तृणमूल कांग्रेस की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, ममता बनर्जी मंगलवार को शाम चार बजे प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगी. बनर्जी का मंगलवार को कमलनाथ, आनंद शर्मा और अभिषेक मनु सिंघवी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम है. सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकती हैं.

ममता बनर्जी रख सकती हैं दिल्ली में 'टी पार्टी', 2024 चुनाव से पहले विपक्षी एकता को मजबूती देने की तैयारी

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में हैं. पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने वाली ममता बनर्जी का विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद यह पहला दिल्ली दौरा है.

संसद के मानसून सत्र के दौरान दिल्ली दौरे पर पहुंचीं ममता बनर्जी अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं.

पेगासस जासूसी मामले पर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर किया हमला

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Indore Chemical Factory Fire BREAKING: आग से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पास की फैक्ट्री भी चपेट में
Topics mentioned in this article