बंगाल महिलाओं के लिए नरक... बीजेपी नेता ने ममता सरकार को लेकर ऐसा क्यों कहा?

पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में एक महिला की मौत को लेकर बीजेपी और टीएमसी में तकरार तेज है. बीजेपी नेता ने कानून-व्यवस्था को लेकर ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बंगाल में महिला की मौत पर बीजेपी-टीएमसी में टकराव.
कोलकाता:

बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में सोमवार को एक 27 साल की महिला की मौत हो गई थी. इस मामले पर टीएमसी और बीजेपी अब आमने-सामने हैं. इसे लेकर दोनों के बीच तकरार जारी है. बीजेपी के लोकसभा सांसद सुकांत  मजूमदार ने सीएम ममता बनर्जी पर बंगाल को महिलाओं के लिए नरक बनाने का आरोप लगाया. तो वहीं टीएमसी नेता और प्रवक्ता कुणाल घोष ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि कुछ लोग मौत को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं.

"आरोप सच हुए तो मिलेगी सजा"

टीएमसी नेता ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा कि अगर महिला के यौन उत्पीड़न करने वाले आरोप सच साबित होते हैं तो दोषियों को जंजीरों में जकड़ा जाएगा. महिला की मौत मामले पर उन्होंने कहा कि ये ट्रैफिक की समस्या थी. इसका कानून-व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है. टीएमसी नेता ने एक्स पर बीजेपी सांसद के तीखे हमलों का जवाब दिया. 

बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले यह मामला काफी तूल पकड़ रहा है. पिछले साल अगस्त में कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या का मामले को लेकर भी बीजेपी लगातार टीएमसी पर हमलावर है. बीजेपी टीएमसी पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाती रही है. 

Advertisement

BJP-TMC में तकरार, ममता पर निशाना

बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने सोमवार शाम एक्स पर पोस्ट कर सीएम ममता बनर्जी पर हर दिन महिलाओं के खिलाफ होने वाले भयानक अपराधों और न्याय करने के बजाय चुप रहने और अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार में बंगाल में महिलाएं, अस्पताल हो या हाईवे, कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे पर एक महिला को बदमाशों ने परेशान किया और उसका पीछा किया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए जीता जागता नरक बन गया है.

Advertisement

TMC का पलटवार, सफाई भी दी

बीजेपी नेता के आरोपों पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर पलटवार किया. उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि महिला का यौन उत्पीड़न हुआ था. बीजेपी पर हमलावर टीएमसी नेता ने अज्ञात लोगों पर  ऐसी कहानी "प्लांट" करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पहले कहा गया था कि महिला कुछ लोगों की टिप्पणियों के बाद भाग रही थी और इसी वजह से उसकी मौत हुई. ऐसे लोगों की पिटाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में पता चला है कि यह मामला ओवरटेकिंग का था. इसमें छेड़छाड़ का कोई पहलू नहीं है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension पर White House का बड़ा बयान, कहा- दोनों देशों के साथ अच्छे संबंध