3 years ago
कोलकाता:

West Bengal Bypoll Results 2021 : पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर को हुए तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव (Assembly Bypoll) के लिए मतगणना अंतिम चरण में है.भबानीपुर सीट से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने 36457 वोटों से ज्यादा बढ़त बना ली है. टीेएमसी पहले ही दावा कर चुकी है कि ममता बनर्जी कम से कम 56 हजार वोटों से जीतेंगी.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 70 हजार के करीब वोट मिल चुके हैं. जबकि बीजेपी (BJP) प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) को 20 हजार के करीब वोट हासिल हुए हैं. सीपीएम के श्रीजिब तीसरे स्थान पर हैं. बंगाल की जांगीपुर औऱ समसेरगंज सीट पर भी टीएमसी प्रत्याशी आगे हैं.

बंगाल की इन दोनों सीटों पर भी दूसरे स्थान पर बीजेपी प्रत्याशी है.ओडिशा की पिपली सीट (Odisha pipli Seat) पर बीजेडी के रुद्रप्रताप महारथी आगे हो गए हैं. बीजेपी के आश्रित पटनायक दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. पिछले चुनाव में यहां से बीजू जनता दल (BJD) उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी. जांगीपुर सीट से TMC के जाकिर हुसैन आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी सुजीत दास हैं. समसेरगंज सीट पर टीएमसी के अमीरुल इस्लाम आगे हैं. वहां भी दूसरे पायदान पर बीजेपी प्रत्याशी मिलन घोष हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में तीनों विधानसभा सीटें टीएमसी के पास ही थीं. 

गौरतलब है कि नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव हारने के बाद ममता बनर्जी इस सीट से चुनाव में खड़ी हुई हैं. यानी आज उपचुनाव के नतीजे में ममता बनर्जी के भाग्य का फैसला हो जाएगा. इसके अलावा, मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज सीट और जांगीपुर सीट के उपचुनाव के नतीजे भी साथ ही जारी किये जाएंगे. वहीं, तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि ममता बनर्जी 50 हजार से अधिक वोटों के अंतर के साथ भवानीपुर सीट से जीतेंगी. इस पर बीजेपी का कहना है कि भवानीपुर सीट पर उसकी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) ममता बनर्जी को अच्छी-खासी टक्कर दे रही हैं.

पिपली सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेडी उम्मीदार ने 76.4 फीसदी वोट हासिल कर विजय पताका फहराई थी.जबकि बीजेपी दूसरी पायदान पर थी. जबकि बंगाल की जांगीपुर और समसेरगंज सीट पर 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने सीपीएम को हराकर जीत हासिल की थी. वहीं 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान भबानीपुर सीट पर टीएमसी प्रत्याशी ने 58.4 प्रतिशत वोट हासिल कर जीत पाई थी. बीजेपी दूसरे नंबर पर थी. टीएमसी के विजयी उम्मीदवार के त्यागपत्र के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

30 सितंबर को निर्वाचण आयोग के अधिकारियों ने बताया था कि शाम पांच बजे तक भवानीपुर सीट पर 53.32 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज सीट और जांगीपुर सीट पर क्रमश: 78.60 प्रतिशत और 76.12 प्रतिशत का उच्च मतदान दर दर्ज की गई है. अप्रैल-मई के विधानसभा चुनाव के दौरान दो प्रत्याशियों की मौत के कारण इन दो सीटों पर चुनाव रद्द करना पड़ा था. इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 6,97,164 मतदाता पंजीकृत हैं. भवानीपुर सीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो बनर्जी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रियंका टिबरेवाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के श्रीजीब बिस्वास से है. निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता के रूप में बनर्जी ने इलाके के मित्रा संस्थान में अपना मत डाला.

Here are the updates on Bengal assembly by-election result :

Oct 03, 2021 14:52 (IST)
West Bengal bypoll Results : MAMATA BANERJEE wins Bhabanipur Bypoll by Big margin
ममता बनर्जी ( MAMATA BANERJEE) ने भबानीपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव बड़े अंतर से जीता है. उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार से भी ज्यादा वोटों से हराया है. 
Oct 03, 2021 14:08 (IST)
West Bengal bypoll Results : ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से भारी जीत की ओर
Oct 03, 2021 12:02 (IST)
Mamata Banerjee की जीत तय देख TMC कार्यकर्ता जश्न में डूबे
ममता बनर्जी ने बीजेपी प्रत्याशी टिबरेवाल पर भारी बढ़त बना ली है और उनकी भवानीपुर सीट से जीत तय मानी जा रही है.




Oct 03, 2021 11:58 (IST)
Oct 03, 2021 11:29 (IST)
West Bengal bypoll Results : बंगाल में टीएमसी तीनों सीटों पर आगे, समसेरगंज में कांग्रेस से टक्कर
समसेरगंज में टीएमसी प्रत्याशी (TMC candidate) अमीरुल इस्लाम 1743 मतों से आगे चल रहे हैं. इस्लाम को 11,432 वोट मिले हैं, जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के जैदुर रहमान को 9,689 मत मिले हैं.
जांगीपुर में टीएमसी प्रत्याशी जाकिर हुसैन 1,717 मतों से आगे चल रहे हैं. हुसैन को 4,542 वोट मिले और उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी BJP के सुजीत दास को 2,825 वोट हासिल हुए हैं
Advertisement
Oct 03, 2021 11:20 (IST)
पिपली सीट पर 2019 केचुनाव में बीजेडी उम्मीदार ने 76.4 फीसदी वोट हासिल कर विजय पाई थी.बीजेपी दूसरे स्थान पर थी. बंगाल की जांगीपुर और समसेरगंज विधानसभा सीट पर 2016 में हुए चुनाव में टीएमसी ने सीपीएम को हराकर जीत हासिल की थी. वहीं 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान भबानीपुर सीट पर टीएमसी प्रत्याशी ने 58.4 प्रतिशत वोट पाकर जीत पाई थी. बीजेपी दूसरे नंबर पर थी. टीएमसी के विजयी उम्मीदवार के त्यागपत्र के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
Oct 03, 2021 11:09 (IST)
ममता बनर्जी 12 हजार से ज्यादा वोटों से आगे, ओडिशा में बीजेपी को बढ़त
भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee Bhabanipur Seat) को तीसरे राउंड की गिनती तक 16937 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल को 3962 वोट हासिल हुए हैं. सीपीएम के श्रीजिब बिस्वासको 315 वोट मिले हैं. जबकि नोटा में 114 वोट गए हैं. ममता बनर्जी ने 12435 वोटों की बढ़त बना ली है. बंगाल की समसेरगंज और जांगीपुर सीट पर टीएमसी आगे है.
Advertisement
Oct 03, 2021 10:59 (IST)
बंगाल की तीनों सीटों पर टीएमसी को बीजेपी से टक्कर, ओडिशा की पिपली सीट पर बीजेपी आगे
Oct 03, 2021 10:37 (IST)
West Bengal bypoll Results : ओडिशा की Pipli सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे
ओडिशी की पिपली सीट पर बीजेपी के आश्रित पटनायक आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के बिश्वोकेशन हरिचंदन मोहपात्रा दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. जांगीपुर सीट से टीएमसी के जाकिर हुसैन आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी सुजीत दास हैं. जबकि समसेरगंज सीट पर टीएमसी के अमीरुल इस्लाम आगे हैं. वहां भी दूसरे पायदान पर बीजेपी प्रत्याशी मिलन घोष हैं. 
Advertisement
Oct 03, 2021 09:13 (IST)
West Bengal bypoll Results : ओडिशा की पीपली सीट पर भी मतगणना शुरू
ओडिशा की पीपली विधानसभा सीट पर काउंटिंग शुरू हो गई है. पुरी शहर में हो रही मतगणना के लिए 5 प्लाटून सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. 
Oct 03, 2021 08:52 (IST)
West Bengal bypoll Results : तीन सीटों पर Counting शुरू, ममता बनर्जी की किस्मत का होगा फैसला
पश्चिम बंगाल चुनाव में मतगणना शुरू हो गई है. बंगाल की भबानीपुर, समसेरगंज और जांगीपुर सीट पर 30 सितंबर को उप चुनाव हुआ था, जिनके नतीजे आज आने हैं. इसमें ममता बनर्जी भबानीपुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं. 
Advertisement
Oct 03, 2021 07:16 (IST)
West Bengal bypoll Results : प्रियंका टिबरेवाल ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार
Oct 03, 2021 07:08 (IST)
West Bengal bypoll Results : भवानीपुर में होगी 21 राउंड मतगणना
बंगाल की तीन सीटों भवानीपुर (Bhabanipur), जंगीपुर (Jangipur) और शमशेरगंज (Samserganj assembly constituencies) सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आने हैं. भबानीपुर में 21, शमशेरगंज में 26 और जंगीपुर में 24 राउंड की मतगणना होनी है. 
Oct 03, 2021 07:06 (IST)
West Bengal ByPoll Results :सीसीटीवी की निगरानी में होगी मतगणना
मतगणना परिसर में अधिकारियों को सिर्फ पेन और पेपर के इस्तेमाल की इजाजत होगी. सिर्फ रिटर्निंग अफसर और आर्ब्जवर को ही फोन इस्तेमाल करने की अनुमति होगी.
Oct 03, 2021 06:47 (IST)
West Bengal bypoll Results : मतगणना के दौरान अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियां तैनात
पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव (West Bengal bypolls) की मतगणना के लिए भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. मतगणना के दौरान अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियों को तैनात किया गया है. 
Oct 03, 2021 06:46 (IST)
West Bengal bypoll Results : तीन सीटों पर आज उपचुनाव के नतीजे आएंगे
पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव (West Bengal bypolls) के लिए मतगणना रविवार 8 बजे सुबह कोलकाता में शुरू होगी. 30 सितंबर को भबानीपुर, जंगीपुरऔर शमशेरगंज सीट पर वोट डाले गए थे. 
Featured Video Of The Day
Assam By Poll Results 2024: ढोल-नगाड़े और गुलाल, Guwahati में BJP के जीत के दिखे रंग, क्या बोले Bhavesh Kalita