पश्चिम बंगाल : जलाए गए घरों से मिले आठ शव, एक दिन पहले ही TMC नेता की हुई थी हत्या

ये घटना सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के पंचायत स्तर के एक नेता की कथित हत्या के बाद हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामपुरहाट शहर के बाहरी इलाके में स्थित बोगतुई गांव में घरों से अब तक आठ शव बरामद किए जा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आग से नष्ट हुए कुछ मकानों से सात लोगों के जले हुए शव बरामद किए गए हैं.
रामपुरहाट:

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में मंगलवार को आग से नष्ट हुए कुछ मकानों से आठ लोगों के जले हुए शव बरामद किए गए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी. ये घटना सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के पंचायत स्तर के एक नेता की कथित हत्या के बाद हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामपुरहाट शहर के बाहरी इलाके में स्थित बोगतुई गांव में घरों से अब तक आठ शव बरामद किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- UP: गोवंश तस्‍करी की अफवाह में मुस्लिम युवक की बेरहमी से पिटाई, गाली गलौज; कैमरे में सब रिकॉर्ड

हालांकि, दमकल विभाग के एक अधिकारी ने दावा किया कि घटनास्थल से 10 जले हुए शव बरामद किए गए हैं. पुलिस ने कहा कि बरशाल गांव के पंचायत उप प्रमुख एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता भादु शेख का शव सोमवार को इलाके में मिला था. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

VIDEO: दिल्‍ली में फौज में भर्ती के लिए खुलेगा ट्रेनिंग स्‍कूल, शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा नाम 


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Hyderabad Murder: पति की क्रूरता, पत्नी के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाए | MetroNation@10
Topics mentioned in this article