बाराबंकी की बेटी ने जापान में बढ़ाया देश का मान, दीये की रोशनी में पढ़ाने वाली पूजा की प्रेरणादायक कहानी

पूजा को पहली बार पहचान तब मिली जब उन्होंने कक्षा 8 में पढ़ते समय एक विज्ञान मॉडल बनाया- धूल रहित थ्रेशर मशीन. स्कूल के पास थ्रेशर मशीन से उड़ने वाली धूल से छात्रों को परेशानी होती थी, जिससे प्रेरणा लेकर पूजा ने टिन और पंखे की मदद से एक ऐसा मॉडल बनाया, जो उड़ने वाली धूल को एक थैले में जमा कर लेता था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बाराबंकी की बेटी पूजा ने जापान में बढ़ाया देश का मान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पूजा का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, उनके घर में बिजली और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं.
  • पूजा ने कक्षा आठ में धूल रहित थ्रेशर मशीन मॉडल बनाया, जिसे राष्ट्रीय विज्ञान मेले में भी चुना गया.
  • वर्ष 2024 में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान मेले में भी पूजा के मॉडल को चुना गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
बाराबंकी:

बाराबंकी जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील अंतर्गत अगेहरा गांव की इंटर की छात्रा पूजा आज लाखों छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं. छप्पर नुमा घर में रहकर पढ़ाई करने वाली पूजा विज्ञान में अपने प्रयोग और जज़्बे की बदौलत जापान तक पहुंचीं और वहां भारत का प्रतिनिधित्व कर लौटी हैं. लेकिन विडंबना यह है कि जिस बच्ची ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन किया उसके घर में अभी भी न बिजली है न शौचालय.

पूजा की सफलता की कहानी जितनी प्रेरणादायक है उसकी पारिवारिक स्थिति उतनी ही चिंताजनक. पूजा के पिता पुत्तीलाल मजदूरी करते हैं और मां सुनीला देवी एक सरकारी स्कूल में रसोईया हैं. घर छोटा है जो खरपतवार से छप्पर नुमा बना है. पांच भाई-बहनों के साथ मिलकर पूजा अपने इसी घर में रहती हैं. पढ़ाई के लिए आज भी उसे दीये की रोशनी सहारा बनती है. बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी द्वारा विद्युत कनेक्शन और शौचालय की स्वीकृति दी गई है, बिजली का मीटर भी घर पहुंच गया है, लेकिन खंभे से घर तक का केबल खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं. आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि पूजा के माता-पिता उसे भी नहीं खरीद पाए. इस कारण अभी तक घर में बिजली नहीं आ सकी.

पूजा केवल एक पढ़ाकू छात्रा ही नहीं हैं, बल्कि घरेलू जिम्मेदारियों में भी आगे हैं. वह अपने भाई-बहनों के साथ मिलकर चारा काटना, पशुओं की देखरेख और अन्य घरेलू काम करती हैं. पढ़ाई का समय निकालना उसके लिए आसान नहीं रहा, लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी.

Advertisement

बनाया धूल रहित थ्रेशर मशीन का मॉडल

पूजा को पहली बार पहचान तब मिली जब उन्होंने कक्षा 8 में पढ़ते समय एक विज्ञान मॉडल बनाया- धूल रहित थ्रेशर मशीन. स्कूल के पास थ्रेशर मशीन से उड़ने वाली धूल से छात्रों को परेशानी होती थी, जिससे प्रेरणा लेकर पूजा ने टिन और पंखे की मदद से एक ऐसा मॉडल बनाया, जो उड़ने वाली धूल को एक थैले में जमा कर लेता था. यह मॉडल न केवल पर्यावरण के लिए सुरक्षित था बल्कि किसानों के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो सकता है.

Advertisement

राष्ट्रीय विज्ञान मेले में भी चूना गया पूजा का मॉडल

इस मॉडल को बनाने में उन्होंने लगभग 3 हजार रुपये खर्च किए, जो उनके परिवार के लिए बड़ी रकम थी. वर्ष 2020 में यह मॉडल जिला और मंडल स्तर पर चुना गया, फिर राज्यस्तरीय प्रदर्शनी और अंततः राष्ट्रीय विज्ञान मेले तक पहुंचा. वर्ष 2024 में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान मेले में भी पूजा के मॉडल को चुना गया.

Advertisement

बता दें कि पूजा को जून 2025 में भारत सरकार द्वारा शैक्षिक भ्रमण के लिए जापान भेजा गया. वहां उन्होंने अपने मॉडल और विचारों से न केवल तारीफ बटोरी, बल्कि यह भी साबित किया कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती. जापान यात्रा से लौटने के बाद अब पूजा का सपना है कि वह अपने गांव के गरीब बच्चों को पढ़ाए और उन्हें आगे बढ़ने का रास्ता दिखाए.

Advertisement

पूजा की कहानी सिर्फ प्रेरणा नहीं बल्कि सिस्टम पर भी सवाल है कि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाली बच्ची को आज भी बुनियादी सुविधाओं से जूझना पड़ रहा है. जिले के लोगों और जागरूक नागरिकों की मांग है कि प्रशासन इस प्रतिभा को उचित संसाधन और आवश्यक सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराए, ताकि पूजा की उड़ान और ऊंची हो सके.

सरफराज वारसी की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Raja Raghuvanshi Murder: न चेहरे पर शिकन न कैद का मलाल...एक महीने से जेल में बंद Sonam Raghuvanshi