पूजा का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, उनके घर में बिजली और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. पूजा ने कक्षा आठ में धूल रहित थ्रेशर मशीन मॉडल बनाया, जिसे राष्ट्रीय विज्ञान मेले में भी चुना गया. वर्ष 2024 में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान मेले में भी पूजा के मॉडल को चुना गया.