- भारतीय युवक के प्यार में गिरफ्तार बांग्लादेश की एक महिला बिना पासपोर्ट और वीजा के अवैध रूप से सीमा पार करके त्रिपुरा में घुस आई.
- कर्नाटक के बीदर जिले का रहने वाला दत्ता यादव उसे लेने के लिए 3000 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके त्रिपुरा पहुंच गया.
- दोनों अगरतला होकर बेंगलुरु जाने वाले थे, लेकिन बीएसएफ को खुफिया सूत्रों से पता चला तो दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
प्यार किसी बंधन, किसी सीमा को नहीं मानता. शायद इसी का असर था कि इश्क की डोर में बंधी एक बांग्लादेशी महिला अवैध रूप से सरहद लांघकर भारत आ गई. कर्नाटक के रहने वाले उसके प्रेमी ने न सिर्फ इस काम में उसकी मदद की बल्कि उसे लेने के लिए 3000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करके बांग्लादेश बॉर्डर भी पहुंच गया. लेकिन बीएसएफ की पैनी नजरों ने प्यार को इस अवैध तरीके से परवान चढ़ाने की इनकी कोशिशों पर पानी फेर दिया. अब दोनों सलाखों के पीछे हैं.
न पासपोर्ट, न वीजा... बस इश्क
बांग्लादेश के बोगरा जिले की रहने वाली महिला दो दिन पहले अवैध रूप से सीमा पार करके त्रिपुरा आई थी. उसके पास न पासपोर्ट था, न ही वीजा. पुलिस के मुताबिक, महिला पहले मुंबई और बेंगलुरु में काम कर चुकी है. वह ब्यूटी पार्लर के अलावा एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी. इसी दौरान कर्नाटक के रहने वाले दत्ता यादव की उसकी नजरें चार हुई थीं.
कर्नाटक से प्रेमी पहुंचा त्रिपुरा
दत्ता यादव कर्नाटक के बीदर जिले का रहने वाला है. पेशे से कॉन्ट्रैक्टर है. दत्ता यादव और बांग्लादेशी महिला की दोस्ती परवान चढ़ने लगी. दोस्ती से बात प्यार तक पहुंच गई. इसी बीच महिला को वापस बांग्लादेश जाना पड़ा. लेकिन दोनों की एकसाथ रहने की हसरतें जिंदा रहीं. इसी अरमान को पूरा करने के लिए उन्होंने ऐसा रास्ता चुना, जो कानून की नजर में वैध नहीं था.
बीएसएफ ने दोनों को पकड़ा
दोनों ने प्लान बनाया कि महिला बांग्लादेश सीमा पार करके त्रिपुरा आ जाएगी. वहां पर दत्ता यादव उसे मिलेगा और फिर वो अगरतला से होते हुए बेंगलुरू आ जाएंगे. इस तरह दोनों भारत में साथ में रहेंगे. 35 वर्षीय महिला ने प्लान पर अमल भी कर डाला. वो गैरकानूनी रूप से बॉर्डर पार करके भारत में घुस आई. बीएसएफ को खुफिया सूत्रों से इसका पता चला तो महिला और उसके प्रेमी दत्ता यादव को त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले से गुरुवार दोपहर को गिरफ्तार करके पुलिस को सौंप दिया गया.
कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेजा
त्रिपुरा पुलिस ने महिला और दत्ता यादव के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें अदालत में पेश किया. महिला पर अवैध रूप से भारत में घुसने और दत्ता यादव पर उसकी मदद करने का आरोप लगाया. पुलिस ने पासपोर्ट एक्ट, फॉरेनर्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया. सुनवाई के बाद अदालत ने कर्नाटक के युवक और महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.