इश्क में महिला ने लांघी सरहद, प्रेमी 3000 किमी दूर से लेने पहुंच गया बॉर्डर... पर BSF ने दोनों को पहुंचा दिया जेल

कर्नाटक के दत्ता यादव के प्यार में गिरफ्तार बांग्लादेश की 35 वर्षीय महिला दो दिन पहले अवैध रूप से सरहद पार करके त्रिपुरा आई थी. दत्ता यादव 3000 किलोमीटर दूर से उसे लेने त्रिपुरा पहुंचा. लेकिन बीएसएफ ने दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सांकेतिक तस्वीर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय युवक के प्यार में गिरफ्तार बांग्लादेश की एक महिला बिना पासपोर्ट और वीजा के अवैध रूप से सीमा पार करके त्रिपुरा में घुस आई.
  • कर्नाटक के बीदर जिले का रहने वाला दत्ता यादव उसे लेने के लिए 3000 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके त्रिपुरा पहुंच गया.
  • दोनों अगरतला होकर बेंगलुरु जाने वाले थे, लेकिन बीएसएफ को खुफिया सूत्रों से पता चला तो दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

प्यार किसी बंधन, किसी सीमा को नहीं मानता. शायद इसी का असर था कि इश्क की डोर में बंधी एक बांग्लादेशी महिला अवैध रूप से सरहद लांघकर भारत आ गई. कर्नाटक के रहने वाले उसके प्रेमी ने न सिर्फ इस काम में उसकी मदद की बल्कि उसे लेने के लिए 3000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करके बांग्लादेश बॉर्डर भी पहुंच गया. लेकिन बीएसएफ की पैनी नजरों ने प्यार को इस अवैध तरीके से परवान चढ़ाने की इनकी कोशिशों पर पानी फेर दिया. अब दोनों सलाखों के पीछे हैं. 

न पासपोर्ट, न वीजा... बस इश्क

बांग्लादेश के बोगरा जिले की रहने वाली महिला दो दिन पहले अवैध रूप से सीमा पार करके त्रिपुरा आई थी. उसके पास न पासपोर्ट था, न ही वीजा. पुलिस के मुताबिक, महिला पहले मुंबई और बेंगलुरु में काम कर चुकी है. वह ब्यूटी पार्लर के अलावा एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी. इसी दौरान कर्नाटक के रहने वाले दत्ता यादव की उसकी नजरें चार हुई थीं. 

कर्नाटक से प्रेमी पहुंचा त्रिपुरा

दत्ता यादव कर्नाटक के बीदर जिले का रहने वाला है. पेशे से कॉन्ट्रैक्टर है. दत्ता यादव और बांग्लादेशी महिला की दोस्ती परवान चढ़ने लगी. दोस्ती से बात प्यार तक पहुंच गई. इसी बीच महिला को वापस बांग्लादेश जाना पड़ा. लेकिन दोनों की एकसाथ रहने की हसरतें जिंदा रहीं. इसी अरमान को पूरा करने के लिए उन्होंने ऐसा रास्ता चुना, जो कानून की नजर में वैध नहीं था. 

Advertisement

बीएसएफ ने दोनों को पकड़ा

दोनों ने प्लान बनाया कि महिला बांग्लादेश सीमा पार करके त्रिपुरा आ जाएगी. वहां पर दत्ता यादव उसे मिलेगा और फिर वो अगरतला से होते हुए बेंगलुरू आ जाएंगे. इस तरह दोनों भारत में साथ में रहेंगे. 35 वर्षीय महिला ने प्लान पर अमल भी कर डाला. वो गैरकानूनी रूप से बॉर्डर पार करके भारत में घुस आई. बीएसएफ को खुफिया सूत्रों से इसका पता चला तो महिला और उसके प्रेमी दत्ता यादव को त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले से गुरुवार दोपहर को गिरफ्तार करके पुलिस को सौंप दिया गया. 

Advertisement

कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेजा

त्रिपुरा पुलिस ने महिला और दत्ता यादव के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें अदालत में पेश किया. महिला पर अवैध रूप से भारत में घुसने और दत्ता यादव पर उसकी मदद करने का आरोप लगाया. पुलिस ने पासपोर्ट एक्ट, फॉरेनर्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया. सुनवाई के बाद अदालत ने कर्नाटक के युवक और महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 3rd Test: क्यों भड़क गए कप्तान Shubman Gill, गेंद बदली या धोखा हुआ? | NDTV India
Topics mentioned in this article