बांग्लादेशी आतंकवादी को असम राइफल्स ने मिजोरम से किया गिरफ्तार

अर्धसैनिक बल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि आतंकवादी की पहचान फलियांसांग बावम के रूप में की गई है और वह कुछ समय से बुंगतलांग गांव स्थित एक घर में कथित तौर पर रह रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आतंकवादी को पकड़कर राज्य पुलिस को सौंपा गया
आइजोल:

बांग्लादेश के विद्रोही संगठन कुकी-चिन नेशनल आर्मी (केसीएनए) से जुड़े 29 वर्ष के एक आतंकवादी को असम राइफल्स ने मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में गिरफ्तार किया है. यह जानकारी अर्धसैनिक बल की ओर से जारी एक बयान से मिली. बयान में कहा गया है कि आतंकवादी की पहचान फलियांसांग बावम के रूप में की गई है और वह कुछ समय से बुंगतलांग गांव स्थित एक घर में कथित तौर पर रह रहा था. बयान में कहा गया है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर असम राइफल्स के जवानों ने शुक्रवार को घर पर छापा मारा और आतंकवादी को पकड़कर राज्य पुलिस को सौंप दिया.

इससे पहले, 10 मार्च को असम राइफल्स ने उसी जिले के हुमुन्नम गांव में केसीएनए के एक और आतंकवादी को पकड़ा था. केसीएनए के खिलाफ बांग्लादेशी सेना की कार्रवाई से बचकर, पड़ोसी देश के चटगांव हिल ट्रैक्ट्स (सीएचटी) से 500 से अधिक लोगों ने लॉन्गतलाई जिले में शरण ली है. कुकी-चिन शरणार्थियों के पहले जत्थे ने पिछले साल फरवरी में पूर्वोत्तर राज्य में प्रवेश किया था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली शराब नीति मामले में आज ED के सामने YSRCP सांसद की पेशी

ये भी पढ़ें : प्रवासी श्रमिकों पर हमले का फर्जी वीडियो दिखाने के आरोप में यूट्यूबर मनीष कश्यप गिरफ्तार

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका