अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद, बनारस में भी कड़ी सुरक्षा के चलते बसें भी रोकी गईं

भारत बंद वाराणसी के कैंट स्टेशन पर भारत बंद के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है और आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद (प्रतीकात्मक फोटो)
बनारस:

बनारस में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का विरोध कर रहे युवाओं ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. इसका असर वाराणसी के बस स्टैंड पर देखने को मिल रहा है. यहां पर परिचालन होने वाली सभी बसें बंद कर दी गई हैं. लिहाजा यात्रियों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. दूर-दूर से आए यात्री अपने गंतव्य को जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें रोडवेज बस स्टैंड की ही शरण लेनी पड़ रहा है और इंतजार में हैं कि बस अगर चलें तो वे अपने सफर को आगे बढ़ा सकें.

बनारस बस स्टैंड से जो बसें कल गई थीं और आज लौटना था वह जहां थी उन्हें आज वहीं रोक दिया गया है, यानी पूरे तरीके से उत्तर प्रदेश में बसों के संचालन पर फिलहाल रोक लगी है, क्योंकि आंदोलन कर रहे लड़कों का सबसे ज्यादा गुस्सा बसों पर उतरा था. भारत बंद वाराणसी के कैंट स्टेशन पर भारत बंद के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है और आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.

गौरतलब है कि सेना में भर्ती के लिए हाल ही में केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना  का ऐलान किया है, जिसका देशभर में युवक विरोध कर रहे हैं और सड़कों पर उतरकर तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं. बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन भी हुए हैं. देश भर में इस योजना के विरोध के बीच अब कई संगठनों ने आज (20 जून) को भारत बंद का ऐलान किया है. भारत बंद के ऐलान के बाद राज्यों में पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना शुरू कर दिया है. रेलवे को नुकसान से बचाने के लिए जीआरपी और आरपीएफ ने भी कमर कस ली है.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें- कांग्रेस का केंद्र के खिलाफ हल्‍लाबोल, माकन बोले- 'अग्निपथ' योजना के मुद्दे पर राष्‍ट्रपति से मिलेंगे

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article