खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत में तनातनी के बीच सुप्रीम कोर्ट में पंजाब का एक मामला आया है. NIA ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अमेरिका और कनाडा स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के लोगों ने 2020 में पंजाब के तरनतारन में शौर्य चक्र विजेता शिक्षक की हत्या की साजिश रची थी. सुप्रीम कोर्ट ने NIA की दलीलों पर दो आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है.
बलविंदर सिंह संधू की हत्या के पीछे किसका हाथ
साल 2020 की हत्या में दो सह-आरोपियों की जमानत याचिकाओं का विरोध करते हुए एक हलफनामे में NIA ने कहा है कि शिक्षक बलविंदर सिंह संधू की हत्या के पीछे के मास्टरमाइंड कनाडा स्थित केएलएफ ऑपरेटिव सनी टोरंटो और पाकिस्तान में शरण लिए हुए आतंकवादी लखवीर सिंह उर्फ रोडे हैं. रोडे जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा है, दोनों को NIA की चार्जशीट में आरोपी के रूप में नामित किया गया है, उन्हें भगोड़ा दिखाया गया है.
जरनैल सिंह भिंडरावाले के भतीजे ने रची साजिश
NIA के मुताबिक सनी टोरंटो और KLF के स्वयंभू प्रमुख लखवीर सिंह रोडे ने भारत में खालिस्तान विरोधी संगठनों को खत्म करने की साजिश रची. क्योंकि उनका मानना था कि खालिस्तान विरोधियों को निशाना बनाकर वे खालिस्तान आंदोलन को पुनर्जीवित कर सकते हैं. KLF नेतृत्व का मानना है कि वे पंजाब में समाज को सांप्रदायिक आधार पर ध्रुवीकृत करने के लिए विशिष्ट समुदायों के सदस्यों को निशाना बनाकर अलगाववादी आंदोलन को पुनर्जीवित कर सकते हैं.
भिंडरावाले की विचारधारा के विरोधियों को खत्म करना मकसद
KLF का मुख्य उद्देश्य भिंडरावाले की विचारधारा के विरोधियों को खत्म करना है. दरअसल बलविंदर सिंह संधू पंजाब में आतंकवाद के चरम के दौरान आतंकवादी तत्वों के खिलाफ बहादुरी के लिए 14 अप्रैल, 1993 को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. सनी टोरंटो और रोडे ने संधू की हत्या के लिए पंजाब में कट्टरपंथी युवाओं से संपर्क किया और हत्या करा दी. NIA का दावा है कि हत्याकांड में अन्य फरार आरोपियों के तार कनाडा से जुड़े हैं.
NIA की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी की दलीलें सुनने के बाद मंगलवार को जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस अरविंद कुमार की पीठ ने हत्या के सह-आरोपी नवप्रीत सिंह उर्फ नव और हरबिंदर सिंह उर्फ पिंडर उर्फ ढिल्लों की जमानत याचिका खारिज कर दी. इस मामले की जांच 2021 में NIA को ट्रांसफर कर दी गई थी.