बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का आंदोलन लगातार जारी है. इस बीच एनडीटीवी से बात करते हुए बजरंग पुनिया ने कहा है कि हमारी मुलाक़ात अमित शाह (Amit Shah) जी से हुई. बैठक में हमलोगों को कहा गया कि मीटिंग के बारे में बाहर बात नहीं करनी है. सरकार की तरफ़ से ये बातें हमें बोली गई. हमारी गृहमंत्री के साथ कोई सेटिंग नहीं हुई है. गृहमंत्री ने कहा कि जांच चल रही है.हमने उनसे पूछा कि बृजभूषण की गिरफ़्तारी क्यों नहीं हुई ?
"हम नौकरी छोड़ने के लिए भी तैयार हैं"
पुनिया ने कहा कि हम कार्रवाई के आश्वासन पर पीछे नहीं हट रहे हैं. हमने रेलवे से छुट्टी ली थी. छुट्टी ख़त्म हुई तो हम दस्तख़त करने गए थे. हम नौकरी छोड़ने के लिए भी तैयार हैं. आंदोलन के आगे नौकरी की बाधा आई तो नौकरी छोड़ेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़की ने बयान वापस नहीं लिए हैं. लड़की के पिता सामने आकर कह रहे हैं कि बयान वापस नहीं लिया गया है. हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हम लोग अपनी रणनीति बना रहे हैं. हमें अपने विरोध प्रदर्शन से कोई रोक नहीं सकता है. हम भी इस देश के नागरिक हैं.
"1-2 दिनों में आगे की रणनीति बताएंगे"
बजरंग पुनिया ने कहा कि 1-2 दिन में हम लोग बताएंगे कि आंदोलन कैसे आगे ले जाएंगे.सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार प्रसार किया जा रहा है. हमारे साथ जो 28 तारीख़ को दिल्ली पुलिस ने किया वो भारत के इतिहास में काला दिन था. हमें जंतर मंतर पर प्रदर्शन की भी इजाज़त नहीं थी पर किया. संसद भवन के बाहर जाकर प्रदर्शन करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार था. मेडल प्रवाहित करने के अलावा कोई चारा हमलोगों के पास नहीं बचा था.
हर जगह हम खिलाड़ियों को दबाया गया है: बजरंग पुनिया
किसी खिलाड़ी के लिए मेडल से बढ़कर कुछ भी नहीं होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे देश में अब तक ओलंपिक में इंडिविजुअल खिलाड़ियों ने 21 मेडल ही अब तक लाए हैं. लेकिन दुर्भाग्य से इसका भी सम्मान नहीं मिल रहा है. अगर सम्मान मिलता तो हमें यह दिन नहीं देखने को मिलता. पुनिया ने जोर देते हुए कहा कि हम लोग आख़िरी सांस तक लड़ेंगे, जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
- दो दशकों में ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप जब्त, NCB ने बताया- डार्कनेट, क्रिप्टोकरंसी से होता था लेनदेन
- ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की क्या थी वजह...? अब तक 278 लोगों के मारे जाने की पुष्टि, CBI ने शुरू की जांच
- Odisha Train Accident: IRCTC सिर्फ 35 पैसे के प्रीमियम पर दे रहा 10 लाख का इंश्योरेंस, जानें किसे मिलेगा लाभ