Baikunthpur Election Results 2023: जानें, बैकुंठपुर (छत्तीसगढ़) विधानसभा क्षेत्र को

बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 159656 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 48885 ने कांग्रेस उम्मीदवार अम्बिका सिंह देव को वोट देकर जिताया था, जबकि 43546 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े 5339 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में 7 तथा 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के उत्तर क्षेत्र में मौजूद है कोरिया जिला, जहां बसा है बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 159656 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अम्बिका सिंह देव को 48885 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार भैयालाल राजवाड़े को 43546 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 5339 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बैकुंठपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार भैयालाल राजवाड़े ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 45471 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार बेदंती तिवारी को 44402 वोट मिल पाए थे, और वह 1069 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार भैयालाल राजवाड़े को कुल 36215 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बेदंती तिवारी दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 30679 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 5536 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Nitish Reddy ने बनाए कई Record | Rishabh Pant पर भड़के Gavaskar | खेल की दुनिया की 9 बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article