फिर हुआ बंद बदरीनाथ नेशनल हाईवे, डीएम ने तीर्थ यात्रियों से की ये अपील

डीएम ने कहा कि ग्रामीण अंचलों की सड़कें भी बारिश के कारण कुछ स्थानों पर बंद हुई है और कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के चलते विद्युत आपूर्ति भी ठप है. उन्होंने कहा कि गांव की सड़क और विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

चमोली: बद्रीनाथ और हेमकुंड यात्रा तीर्थ यात्रियों के लिए धीरे-धीरे परेशानी का सबब बनता जा रहा है, पिछले 10 दिनों से लगातार इस स्थान पर लैंडस्लाइड हो रही है. इस कारण आए दिन घंटो तक यहां पर यात्रा पर ब्रेक लग रहा. बद्रीनाथ नेशनल हाईवे छिनका(उत्तराखंड) नामक स्थान पर लैंडस्लाइड होने से तीर्थ यात्रियों को परेशानी हो रही है.

बारिश के चलते आज सुबह एक बार फिर से छिनका में पहाड़ी से भारी मलबा आने से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है, जिस कारण से यहां पर दोनों ओर तीर्थयात्री फंसे हुए हैं. चमोली में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और जगह-जगह बंद हो रही सड़क को देखते हुए डीएम चमोली ने अब तीर्थ यात्रा से मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए आगे बढ़ने का अनुरोध किया है. उन्होंने माना कि छिनका में लगातार सड़क बाधित हो रही है और यहां पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी की मशीनें सड़क को सुचारु करने में भी लगी है. लेकिन सड़क खोलने में समय लग रहा है.

डीएम ने कहा कि ग्रामीण अंचलों की सड़कें भी बारिश के कारण कुछ स्थानों पर बंद हुई है और कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के चलते विद्युत आपूर्ति भी ठप है. उन्होंने कहा कि गांव की सड़क और विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं, छिनका में सड़क बंद होने के कारण तीर्थ यात्रा में आए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आज सुबह से यहां पर एक बार फिर से सड़क बंद हो गई है. जिला प्रशासन के लोग राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें :- 
अब प्याज़ नहीं, टमाटर रुला रहा है : उत्तराखंड में 250 रुपये किलो तक पहुंचा टमाटर
मंत्रिमंडल में बदलाव की अटकलों के बीच PM मोदी ने अमित शाह, जेपी नड्डा के साथ की हाईलेवल मीटिंग

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla