बद्रीनाथ धाम जाने की कर ले प्लानिंग, 4 मई को खुलने जा रहे कपाट

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी के दिन घोषित की जाती है. इस बार 4 मई को विशेष वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ कपाट खोले जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पिछले साल बद्रीनाथ में 11 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए थे.
देहरादून:

उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख घोषित कर दी गई है. 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे. टिहरी के राजदरबार में आज कपाट खुलने की तारीख घोषित की गई. इस दौरान तीर्थ पुरोहित, डिमरी समाज, बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के लोग भी मौजूद थे. बता दें कि कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी के दिन घोषित होती है. 4 मई, सुबह 6 विशेष वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ कपाट खुल जाएंगे.

बता दें बद्रीनाथ धाम के कपाट पिछले साल 17 नवंबर को रात नौ बजकर सात मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे. दरअसल परंपरा के अनुसार, हिंदू कैलेंडर और खगोलीय पिंडों की स्थिति के आकलन के बाद कपाट बंद किए जाते हैं. पिछले साल बद्रीनाथ में 11 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए थे. जबकि केदारनाथ में 13.5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें-क्या महाकुंभ में हुई भगदड़ कोई साज़िश थी?  यूपी STF हर एंगल से कर रही जांच

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Case: Assam में Protest, Baksa Jail के बाहर गुस्साई भीड़ ने मांगा इंसाफ! क्या है मामला?
Topics mentioned in this article