बदलापुर यौन उत्पीड़न केस के आरोपी की मौत, देवेंद्र फडणवीस ने दिए जांच के आदेश

Badlapur school sex assault case: पिछले महीने उच्च न्यायालय ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया था और वह जांच की निगरानी कर रहा है.अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस मामले की अभी जांच कर रही है.

Badlapur school sex assault case: बदलापुर यौन उत्पीड़न केस के आरोपी ने पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीन पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पिछले महीने एक पुरुष सहायक द्वारा स्कूल के शौचालय में चार साल और पांच साल की दो बच्चियों का यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला सामने आया था. इसी पुरुष सहायक अक्षय शिंदे की मौत हुई है.

संजय शिंदे ने चलाई गोली

महाराष्ट्र के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. ठाणे पुलिस ने फायरिंग मामले की जांच करने के लिए SIT का गठन कर दिया है. यह SIT डीसीपी EOW के नेतृत्व में मामले की जांच करेगी. अक्षय शिंदे पर सेल्फ डिफेंस में गोली चलाने वाले पुलिस निरीक्षक का नाम संजय शिंदे बताया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि संजय शिंदे पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. ठाणे में जब प्रदीप शर्मा ठाणे क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल के इंचार्ज थे, उस समय संजय शिंदे उनकी टीम के हिस्सा थे.

पुलिस ने क्या कहा

पुलिस ने बताया कि अक्षय शिंदे ने पुलिस की गाड़ी में पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर पुलिस पर फायरिंग कर दी, आरोपी ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की. इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. शाम 5:30 बजे तलोजा जेल से क्राइम ब्रांच बदलापुर ले जाते समय करीब साढ़े छह बजे आरोपी ने यह वारदात की. जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की पुष्टि ठाणे पुलिस कमिश्नर ने भी की है. 

Advertisement

जमानत की मांग की

आज ही इस मामले में बदलापुर शहर के घटना वाले स्कूल के चेयरमैन और सचिव ने अग्रिम जमानत के लिए बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया. पुलिस को घटना की सूचना तुरंत न देने और लापरवाही के आरोप में स्कूल के चेयरमैन और सचिव के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

1 अक्टूबर को सुनवाई

एक विशेष अदालत ने दोनों आरोपियों की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. दोनों की याचिकाएं सोमवार को न्यायमूर्ति आरएन लड्ढा की एकल पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आईं. पीठ ने दोनों याचिकाओं को एक अक्टूबर को अगली सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया. बदलापुर पुलिस शुरू में मामले की जांच कर रही थी, लेकिन पुलिस की जांच में गंभीर खामियों को लेकर जन आक्रोश के बाद महाराष्ट्र सरकार ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया. आरोपी सहायक को गिरफ्तार किया गया, लेकिन स्कूल के चेयरमैन और सचिव को अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है. पिछले महीने उच्च न्यायालय ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया था और वह जांच की निगरानी कर रहा है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Adani Group पर आरोप पूरी तरह अमेरिकी चालबाजी : Former Norwegian inister Erik Solheim