अमरनाथ और वैष्णो देवी यात्रा पर खराब मौसम का असर, श्रद्धालुओं की संख्या घटी, हेलिकॉप्टर सेवाएं भी ठप

3 जुलाई को शुरू हुई 38 दिवसीय अमरनाथ यात्रा में अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा में हिमलिंग के दर्शन कर चुके हैं. यात्रा से जुड़े अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा और मौसम से जुड़े एहतियाती उपायों के तहत शुक्रवार को जम्मू से यात्रा स्थगित रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमरनाथ यात्रा लगातार दूसरे दिन स्थगित
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारी बारिश के चलते वैष्णो देवी यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट आई है.
  • गुरुवार को वैष्णो देवी यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या घटकर 15 हजार के लगभग रह गई.
  • खराब मौसम के कारण लगातार दूसरे दिन जम्मू से नए जत्थों को अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना नहीं किया गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से जारी खराब मौसम का असर राज्य की दो प्रमुख तीर्थ यात्राओं अमरनाथ और वैष्णो देवी पर साफ तौर पर देखा जा रहा है. एक ओर माता वैष्णो देवी यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार गिरावट आई है, तो दूसरी ओर अमरनाथ यात्रा को एहतियातन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.

वैष्णो देवी यात्रा पर बारिश का असर

लगातार हो रही बारिश ने कटरा से त्रिकुटा पर्वत तक की यात्रा को प्रभावित किया है. मौसम विभाग की चेतावनी के चलते हेलिकॉप्टर सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं. इसका सीधा असर यात्रियों की संख्या पर पड़ा है. बुधवार को जहां 20,998 श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे, वहीं गुरुवार शाम 5 बजे तक यह संख्या घटकर 15,200 रह गई. रजिस्ट्रेशन में भी गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को हल्के सुधार के बावजूद दिन भर त्रिकुटा पर्वत पर घने बादल छाए रहे, जिससे हेलिकॉप्टर सेवा बहाल नहीं हो सकी. इससे कई श्रद्धालुओं को पैदल, घोड़े, पिट्ठू या पालकी के जरिए यात्रा करनी पड़ी.

अमरनाथ यात्रा लगातार दूसरे दिन स्थगित

दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा को भी खराब मौसम के कारण प्रभावित किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी जम्मू से किसी भी नए जत्थे को यात्रा के लिए रवाना नहीं किया गया. बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं को फिलहाल जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर में रोका गया है. मौसम की स्थिति की समीक्षा के बाद ही उन्हें पहलगाम या बालटाल के लिए रवाना किया जाएगा.

Advertisement

3 जुलाई को शुरू हुई 38 दिवसीय अमरनाथ यात्रा में अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा में हिमलिंग के दर्शन कर चुके हैं. यात्रा से जुड़े अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा और मौसम से जुड़े एहतियाती उपायों के तहत शुक्रवार को जम्मू से यात्रा स्थगित रही. इससे पहले 17 जुलाई को भी भारी बारिश के कारण दोनों आधार शिविरों से यात्रा रद्द कर दी गई थी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines of the day: Himachal Pradesh Monsoon Update | Rahul Gandhi On Arun Jaitley