TMC की जीत पर बाबुल सुप्रियो का फेसबुक पोस्ट, 'बंगाल की जनता ने क्रूर महिला को वोट दिया'

बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि बंगाल के मतदाताओं ने एक ऐतिहासिक गलती कर दी है. उन्होंने पोस्ट में TMC प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को एक क्रूर महिला बताया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बाबुल सुप्रियो केंद्र सरकार में मंत्री हैं.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election Results 2021) में तीसरी बार तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी की सरकार बनने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narnedra Modi) समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और अलग-अलग दलों के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को जीत की बधाई दी लेकिन केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने इस परंपरा को तोड़ते हुए राज्य में सत्ताधारी पार्टी को जीत की बधाई देने से इंकार कर दिया. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिख बंगाल की जनता द्वारा सुनाए गए जनादेश को ऐतिहासिक गलती करार दिया.

बाबुल सुप्रियो ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि बंगाल के मतदाताओं ने एक ऐतिहासिक गलती कर दी है. उन्होंने पोस्ट में TMC प्रमुख ममता बनर्जी को एक क्रूर महिला बताया. सुप्रियो ने लिखा, 'न ही मैं ममता बनर्जी को बधाई दूंगा और न ही मैं कहूंगा कि मैं जनादेश का सम्मान करता हूं. बीजेपी को एक मौका न देकर बंगाल की जनता ने इस भ्रष्ट, अक्षम, बेईमान सरकार और एक क्रूर महिला को वापस सत्ता में लाकर ऐतिहासिक गलती कर दी है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'हां, एक कानून के पालन करने वाले नागरिक के रूप में, मैं एक लोकतांत्रिक देश में लोगों द्वारा लिए गए फैसले का पालन करूंगा.' सुप्रियो ने बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी.

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को दी जीत की बधाई, कहा - केंद्र बंगाल सरकार को हर संभव सहयोग देता रहेगा

बताते चलें कि बाबुल सुप्रियो उन चार सांसदों में से एक थे, जिन्हें बीजेपी ने विधानसभा चुनाव का टिकट दिया था. उन्होंने टॉलीगंज से चुनाव लड़ा और TMC के अरूप बिस्वास ने उन्हें हरा दिया. बिस्वास ने 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की.

VIDEO: बंगाल में 'दीदी का खेला' कायम, केरल में LDF, असम में BJP की वापसी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bank Locker Charges News: SBI, ICICI, HDFC और PNB के बैंक लॉकर चार्ज में हुआ बदलाव