"10 करोड़ रुपये दो वरना..." : बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को मिली धमकी

बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा मकोका कोर्ट में फाइल की गई चार्जशीट में बताया गया है कि अनमोल बिश्नोई के कहने पर बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए पैसों का इंतजाम हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई :

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) के बेटे और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को ईमेल के ज़रिए जान से मारने की धमकी मिली है. ईमेल में कहा गया है कि उनके पिता की तरह ही उन्हें भी जान से मार दिया जाएगा. जीशान से 10 करोड़ रुपये की मांग की गई है. ईमेल भेजने वाले ने आगे कहा कि वह हर छह घंटे में ऐसे ईमेल भेजेगा. मामले में मुंबई पुलिस को शिकायत दी गई है. मुंबई पुलिस आगे की जांच कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक, ईमेल भेजने वाले ने जीशान सिद्दीकी से 10 करोड़ रुपये की मांग की है और कहा है कि उसके पिता के साथ जो हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन अगर वह पैसे का इंतजाम नहीं कर पाया या पुलिस को सूचित किया तो उसके साथ भी ऐसा ही होगा. जीशान को दिलशाद नाम के एक शख्स से करीब तीन ईमेल मिले हैं, जिसकी ईमेल डिस्प्ले पिक्चर में बंदूक और छह गोलियां हैं. तीसरा ईमेल आज मिला.

बाबा सिद्दीकी मामले में कौन आरोपी

बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा मकोका कोर्ट में फाइल की गई चार्जशीट में बताया गया है कि अनमोल बिश्नोई के कहने पर बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए पैसों का इंतजाम हुआ था. इस मामले में 4590 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है. इस चार्जशीट में 26 आरोपियों और 3 फरार आरोपियों के नाम शामिल हैं, जिसमें शुभम लोनकर, जिशान अख्तर और अनमोल बिश्नोई शामिल हैं.

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पुलिस की जांच के मुताबिक हत्या करने के तीन प्रमुख कारण हैं. पहला सलमान खान से करीबी, अनुज थप्पन की आत्महत्या का बदला या फिर बिश्नोई गैंग की सुप्रीमेसी स्थापित करना और अपना खौफ बढ़ाना. हत्या की इन तीन वजहों को स्थापित करने के लिए पुलिस ने शुभम लोनकर के फेसबुक पोस्ट को भी आधार बनाया है. इतना ही नहीं चार्जशीट में 210 लोगों के बयान भी हैं. 

12 अक्टूबर को की गई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

बता दें कि 12 अक्टूबर 2024 को बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे के ऑफिस से निकलते वक्त हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया था कि 66 वर्षीय सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को रात 9:11 बजे मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनके सीने पर दो गोलियां लगीं और उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई थी. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Iran Protest: वेनेजुएला के राष्ट्रपति बन गए Donald Trump?