बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में नया एंगल आया सामने, जानें क्या है SRA प्रोजेक्ट

 क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी के मर्डर के कुछ ही दिन बाद एसआरए अथॉरिटी (Slum Rehabilitation Authority) से बांद्रा में चल रही एसआरए परियोजनाओं के बारे में जानकारी मांगी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाबा सिद्दीकी मर्डर मामले में नया नए एंगल पर हो रही जांच.
मुंबई:

बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले (Baba Siddiqui Murder Case) में अब तक उनकी सलमान खान से नजदीकी वाला कनेक्शन सामने आ रहा था. माना जा रहा था कि लॉरेंस बिश्नोई ने उनको इसलिए निशाना बनाया क्यों कि वह सलमान खान के करीब थे. लेकिन अब इस मामले में नया एंगल भी सामने आ गया है, पुलिस उस एंगल से भी हत्या की जांच कर रही है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने एसआरए (स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी) प्रोजेक्ट के एंगल से भी हत्या की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-पिता के बिना ये चुनाव लड़ना बहुत कठिन: पर्चा भरने से पहले भावुक हुए बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान

बाबा  सिद्दीकी मर्डर मामले में नया एंगल

 क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी के मर्डर के कुछ ही दिन बाद एसआरए अथॉरिटी से बांद्रा में चल रही एसआरए परियोजनाओं के बारे में जानकारी मांगी थी. वहीं अब क्राइम ब्रांच द्वारा मांगी गई जानकारी एसआरए ने पुलिस को मुहैया करा दी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी के बेटे  जीशान सिद्दीकी ने संकेत दिया था कि उनके पिता की हत्या के पीछे एसआरए प्रोजेक्ट को लेकर विवाद हो सकता है.

बेटे जीशान सिद्दीकी का भावुक पोस्ट

बेटे जीशान ने बाबा की हत्या के कुछ दिन बाद अपने  एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि उनके पिता ने वंचितों और उनके घरों की सुरक्षा के लिए लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी. 

SRA परियोजना दस्तावेजों की हो रही जांच

इस ट्वीट के बाद क्राइम ब्रांच ने एसआरए अधिकारियों को एक पत्र भेजा था. जिसमें बांद्रा इलाके में चल रही सभी एसआरए परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी गई थी. एसआरए अधिकारियों ने जवाब दिया, निर्दिष्ट क्षेत्र के भीतर सभी परियोजनाओं के बारे में जानकारी साझा की और पुलिस अब इन परियोजना दस्तावेजों की जांच कर रही है.

बाबा सिद्दीकी की हत्या की वजह ये तो नहीं?

बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जिशान  सिद्दीकी बाबा की हत्या के कुछ महीनों पहले से  बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में दो झुग्गी पुनर्विकास परियोजनाओं, संत ज्ञानेश्वर नगर और भारत नगर के खिलाफ विरोध कर रहे थे, क्यों की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को यह नहीं बताया गया था कि पुनर्विकास के बाद उन्हें कितने साइज का घर मिलेगा. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Reliance Jio ने 4 महीने में गंवाए 1.6 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स | NDTV India