'हमारा सपना भगवा-ए-हिंद बनाने का' - पटना में बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

धीरेंद्र शास्‍त्री पटना के गांधी मैदान में आज 'सनातन महाकुंभ' नाम से आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री समेत देश भर के साधु-संत शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाबा बागेश्वर ने कहा कि बिहार में भगवा-ए-हिंद होना चाहिए.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने पटना में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना साझा किया.
  • धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यदि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा, तो पहला राज्य बिहार होगा.
  • धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं को एकजुट रहने की अपील की और जात-पात से ऊपर उठने का संदेश दिया
  • धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि राष्ट्रवाद के लिए जीना आवश्यक है, अन्यथा राष्ट्र विरोधी ताकतें सक्रिय होंगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्‍त्री रविवार को बिहार के पटना पहुंचे, जहां उन्‍होंने कहा कि हमारा सपना भगवा-ए-हिंद बनाने का है. धीरेंद्र शास्‍त्री ने कहा कि हमारा सपना भगवा-ए-हिंद बनाने का है. भारत हिंदू राष्ट्र होगा, तो पहला राज्य बिहार होगा.  बाबा बागेश्वर ने कहा कि हमारा बिहार के लिए एक ही सपना है. बिहार में भगवा-ए-हिंद होना चाहिए. 

धीरेंद्र शास्‍त्री ने कहा, 'हमारी एक ही प्रार्थना है, हिंदुओं को घटने मत देना. हिंदुओं को बंटने मत देना. हिंदुओं जात-पात से ऊपर उठकर राष्‍ट्रवाद के लिए जीना. अगर राष्‍ट्र के लिए नहीं जिओगे, तो बहुत सारी राष्‍ट्र विरोधी ताकतें इसे गजवा-ए-हिंद बनाना चाहती हैं. लेकिन हमारा एक ही सपना है कि हम भारत को भगवा-ए-हिंद बनाना चाहते हैं.' 

धीरेंद्र शास्‍त्री पटना के गांधी मैदान में आज 'सनातन महाकुंभ' नाम से आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री समेत देश भर के साधु-संत शामिल हुए.  कार्यक्रम भगवान परशुराम के जन्मदिन के मौके पर आयोजित हुआ, जिसका आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया. 

Featured Video Of The Day
Pakistan Afghanistan Tension: Munir की सेना पर भारी पड़ा Taliban! | Top News | Breaking News
Topics mentioned in this article